प्रधान के घरवालों ने शिक्षक को पीटा, तीन गिरफ्तार : शिक्षक की तहरीर पर पांच के विरूद्ध मुकदमा दर्ज, प्राथमिक विद्यालय फरेंदा सर्वजीत का मामला, चेकबुक व पंजिका फाड़े, मामले का राजनीतिकरण किया गया तो फरेंदा ब्लाक ही नहीं पूरे जिले के स्कूलों में होगी तालाबंदी, जिसके लिए प्रदेश कमेटी से हुई वार्ता - जिलामंत्री केशवमणि त्रिपाठी
🌑 शिक्षक की तहरीर पर पांच के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
🌑 एमडीएम व रंगाई - पुताई के पैसे को लेकर हुआ विवाद
लक्ष्मीपुर।पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फरेन्दा सर्वजीत में शनिवार को प्रधान के घरवालों ने एक शिक्षक की बुरी तरह पीटाई कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही पुरंदरपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर पीड़ित शिक्षक को थाने लाकर इलाज के लिए सीएचसी बनकटी भेजा। वहीं शिक्षक की तहरीर पर पांच के खिलाफ मारपीट करने व सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवाद का कारण एमडीएम व रंगाई का पैसा बताया जा रहा है।मामले में कार्रवाई को लेकर शिक्षक संगठन ने आवाज बुलंद किया। जिसे देखते ही हरकत में आई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गोरखपुर जिले के बेलीपार थाना के भौवापार निवासी सुबाष पाण्डेय पुरंदरपुर थाना के फरेंदा सर्वजीत में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। जो इंचार्ज प्रधानाध्यापक भी है। शिक्षक का कहना है कि हमेशा की तरह वह शनिवार को भी विद्यालय पर शिक्षण कार्य में लगे हुए थे। तभी करीब 8:45 बजे प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह विद्यालय पर आए।वे पहुंचते ही एमडीएम व रंगाई-पुताई के पैसे का चेक अपने नाम से बनाने का दबाव देने लगे। शिक्षक द्वारा इससे मना करने पर राजू विवाद पर उतर आया। अभी शिक्षक कुछ समझ पाता कि देखते ही देखते राजू के पिता नारस, अजीत, जगदीश व दिवाकर ने लाठी, डंडा व लोहे की राड से उसपर जानलेवा हमला बोल दिया।जिससे उसका दाहिना हाथ टूट गया व काफी चोटें भी आई। इतना ही नहीं उपरोक्त ने एमडीएम पंजिका , छात्र उपस्थिति पंजिका व चेक बुक भी फाड़ डाला।
इसी बीच मोबाइल पर सूचना मिलते ही एसओ पुरंदरपुर चंद्रेश यादव मयफोर्स मौके पर पहुंच कर राजू व नारस को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पीड़ित शिक्षक को थाने लाकर इलाज के लिए सीएचसी बनकटी भेज दिया। उधर शिक्षक पर हुए हमले की खबर सुनते ही फरेन्दा क्षेत्र के सभी विद्यालय बंद हो गए। थोड़ी ही देर में थाने पर शिक्षको का जमावड़ा लग गया। इसी बीच फरेंदा सर्वजीत के भी सैकड़ो ग्रामीण थाने पहुंचे। अध्यापक की निशान देही पर थाने पहुंचे जगदीश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सूचना पाकर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हाजी मोहम्मद यासीन, जिलामंत्री केशव मणि त्रिपाठी, गौस आजम, आनंद पाल गौतम, प्रद्युम्न कुमार, रियाज, भीमसेन, प्रदीप, नूर आलम, आनंद सिंह, विजय प्रताप पाण्डेय व सहित सैकड़ो शिक्षक थाने पहुंच कर घटना की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद किया। जिसे देखते हुए पुलिस ने आनन फानन में शिक्षक की तहरीर पर गोलबंद होकर जानलेवा हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने के साथ ही अन्य मामलों के तहत पांच नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं तीन आरोपियों गिरफ्तार भी कर लिया है। एसओ पुरंदरपुर चंद्रेश यादव ने बताया कि शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
🌑 प्रधान प्रतिनिधि होने के कारण विद्यालय की देखरेख करने की नियत से वहां गया था। जहां बात बात में विवाद हो गया। जिसमें मेरी गलती नही है।
- राजू सिंह प्रधान प्रतिनिधि
..........
🌑 विद्यालय में शिक्षक व प्रधान प्रतिनिधि से मारपीट की जानकारी मिली। जिसके बाद शिक्षक का इलाज व आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जो भी जरूरी हो वह विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
-हेमंत राव बीईओ फरेंदा।
..............
🌑 इस तरह की घटनाएं निराशा जनक है। जिसकी पुनरावृत्ति न होने पाए इसलिए जो भी आवश्यक कार्रवाई हो। वह होना चाहिए। लेकिन विवाद के कारण व मामले की स्वच्छ तहकीकात करना भी जरूरी है। -विरेंद्र चौधरी
................
🌑 मामले में कार्रवाई के लिए संगठन शासन स्तर तक पहल करेगा। यदि मामले का राजनीतिकरण किया गया तो फरेंदा ब्लाक ही नहीं पूरे जिले के स्कूलों में तालाबंदी कर दिया जाएगा। जिसके लिए प्रदेश कमेटी से वार्ता किया जा चुका है।
-केशव मणि त्रिपाठी जिलामंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज।
- अमर उजाला हरिकेश चन्द पाठक
प्रधान पति ने सहायक अध्यापक का हाथ तोड़ डाला
महराजगंज। निज संवाददाताअ, मिड-डे मील और विद्यालय की रंगाई पुताई के नाम पर जबरिया अपने लिए चेक कटवा रहे प्रधानपति ने विरोध पर शनिवार दोपहर गोरखपुर निवासी शिक्षक सुभाष पांडेय का हाथ तोड़ डाला। इतना ही नहीं उसने साथियों के साथ मिलकर चेकबुक और रजिस्टर भी फाड़ डाला।
सहायक अध्यापक सुभाष पाण्डेय गोरखपुर के बेलीपार के भौवापार गांव के रहने वाले हैं। वह फरेंदा तहसील के फरेंदा सर्वजीत प्राथमिक विद्यालय पर सहायक अध्यापक पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को विद्यालय में वह अपना काम कर रहे थे तभी प्रधान पति राजू सिंह, उसका बेटा नारस सिंह उन पर मिड-डे मील और विद्यालय की रंगाई पुताई का चेक अपने नाम बनाने का दबाव डालने लगे। पुलिस के अनुसार शिक्षक ने जब ऐसा करने से मना कर दिया तो उन लोगों ने पीटना शुरू कर दिया और चेकबुक एवं रजिस्टर फाड़ डाले। इतना ही नहीं उसने अपने कुछ और साथियों अजीत सिंह, जगदीश, दिवाकर को भी बुला लिया। उन लोगों ने लाठी-डंडे से शिक्षक पर हमला कर दिया। जिससे शिक्षक गंभीररूप से घायल हो गए और उनका एक हाथ टूट गया।
इस मामले में पुरंदरपुर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर प्रधान पति राजू सिंह, नारस और जगदीश को गिरफ्तार कर लिया। दिवाकर और अजीत फरार हो गए।
-हिन्दुस्तान
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...
📌 पूरी खबर पढ़े, महराजगंज : प्रधान के घरवालों ने शिक्षक को पीटा, तीन गिरफ्तार, शिक्षक की तहरीर पर पांच के विरूद्ध मुकदमा दर्ज, प्राथमिक विद्यालय फरेंदा सर्वजीत का मामला, चेकबुक व पंजिका फाड़े, मामले का राजनीतिकरण किया गया तो फरेंदा ब्लाक ही नहीं पूरे जिले के स्कूलों में होगी तालाबंदी, जिसके लिए प्रदेश कमेटी से हुई वार्ता - जिलामंत्री केशवमणि त्रिपाठी
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/blog-post_418.html