महराजगंज : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होगी, इसमें जिले के 2122 विद्यालयों पर 189471 छात्र-छात्रएं परीक्षाएं देंगे, यहीं क्लिक कर परीक्षा कार्यक्रम देखें ।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होगी। इसमें जिले के 2122 विद्यालयों पर 189471 छात्र-छात्रएं परीक्षाएं देंगे। प्रश्न पत्रों का बंडल बीआरसी के लिए डायट से वितरित होगा, जबकि बीआरसी से स्कूलों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने की जिम्मेदारी एमपीआरसी को सौंपी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि परीक्षाएं दो पालियों में होंगी।
प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 12.30 बजे से 2.30 बजे तक होगी। परीक्षा समय सारिणी के अनुसार कक्षा दो से पांच के विषयों से तिथि में लिखित परीक्षा के साथ ही मौखिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। कक्षा छह से आठ में केवल लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र की डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में हुई है। ब्लाक वाइज प्रश्न पत्रों के बंडल डायट से वितरित किए जाएंगे। यह प्रश्न पत्र खंड शिक्षा अधिकारी को दिए जाएंगे। बीआरसी से एमपीआरसी एक दिन पूर्व इन प्रश्न पत्रों को स्कूल पर पहुंचाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र की छपाई पर 378346 रुपये खर्च हुए हैं। जबकि उत्तर पुस्तिका के लिए विद्यालयों के प्रबंध समिति के खाते में 1781505 रुपये भेजे गए हैं। इसी मद से बच्चों को उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं वार्षिक परीक्षा के उपरांत विद्यालय में तीन माह तक सुरक्षित रखी जाएगी। साथ ही प्रत्येक कक्षा के वार्षिक परीक्षा संबंधी टेबुलेशन रजिस्टर स्थाई अभिलेख के रूप में सुरक्षित रखे जाएंगे।
🔴 डायट से वितरित होगा प्रश्न-पत्रों का बंडल’
🔵 परीक्षा से एक दिन पूर्व स्कूलों पर प्रश्न-पत्र पहुंचाएंगे एमपीआरसी
📌 महराजगंज : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होगी, इसमें जिले के 2122 विद्यालयों पर 189471 छात्र-छात्रएं परीक्षाएं देंगे, यहीं क्लिक कर परीक्षा कार्यक्रम देखें ।
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2017/03/18-2122-189471.html