महराजगंज : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, महराजगंज के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी और जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने सभी शिक्षकों को इस आशय के साथ कहा कि सूच्य हो कि केरल राहत बाढ़ हेतु स्वेच्छा से सहयोग धनराशि बीएसए कार्यालय या केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में सीधे देनें का करें प्रयास
अपील
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महाराज गंज के आदेश दिनांक 13-9-2018 के क्रम में सभी खंड शिक्षा अधिकारी को संबोधित पत्र में कहा गया है कि जनपद के शिक्षकों से केरल बाढ़ आपदा मैं 1 दिन का वेतन लेकर 16 सितंबर तक कार्यालय में संजय खन्ना के पास जमा करें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद महाराजगंज के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी तत्काल फोन पर बीएसए से दूरभाष पर विरोध दर्ज कराया ।
BSA ने जिलाध्यक्ष को बताया कि जनपद के जो शिक्षक दान करना चाहते हैं सीधे कार्यालय में जमा करे ।
दूरभाष पर प्रभारी बीएसए ने कहा की निर्गत आदेश कल संशोधन कर दिया जाएगा ।
जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने बताया महराजगंज जनपद से केरल आपदा हेतु माह अगस्त में ही प्रदेश के यशस्वी अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में धन भेज दिया गया है ।
शिक्षक किसी के बहकावे में न आवे ।
*केशवमणि त्रिपाठी*
(जिलाध्यक्ष)
*सत्येन्द्र कुमार मिश्र*
(जिलामंत्री)
*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ*
*शाखा - महराजगंज*
सीएम कार्यालय द्वारा जारी किए गए ये कुछ हेल्पलाइन नंबर हैं :
कासरगोड़ : 9446601700
कन्नूर : 91-944-668-2300
कोज्किोड़े : 91-944-653-8900
वायनाड़ : 91-807-840-9770
मल्लपुरम : 91-938-346-3212
मल्लपुरम : 91-938-346-4212
थ्रिस्सुर : 91-944-707-4424
थ्रिस्सुर : 91-487-236-3424
पल्लकड़ : 91-830-180-3282
ईरनाकुलम : 91-790-220-0400
ईरनाकुलम : 91-790-220-0300
अल्पुज्हा : 91-477-223-8630
अल्पुज्हा : 91-949-500-3630
अल्पुज्हा : 91-949-500-3640
इडुकी : 91-906-156-6111
इडुकी : 91-938-346-3036
कोट्टायाम : 91-944-656-2236
कोट्टायाम : 91-944-656-2236
पथानमथिट्टा : 91-807-880-8915
कोल्लम : 91-944-767-7800
तिरुअनंतपुरम : 91-949-771-1281
http://www.primarykamaster.net/2018/09/blog-post_321.html
जवाब देंहटाएं