पेंशनरों को अब 100 फीसद डीए
लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। राज्य सरकार के पेंशनरों और भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अफसरों को अब पेंशन पर अनुमन्य 100 फीसद महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा। अब तक उन्हें 90 फीसद महंगाई भत्ता मिल रहा था। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता पहली जनवरी 2014 से मिलेगा। भत्ते का नगद भुगतान किया जाएगा। राज्य सरकार ने पेंशनरों को 100 फीसद महंगाई भत्ता देने के लिए निर्वाचन आयोग से मंजूरी मांगी थी। आयोग की मंजूरी के बाद वित्त विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है। यह आदेश शिक्षा व प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य निधि से सहायताप्राप्त शिक्षण संस्थाओं के ऐसे पेंशनरों पर भी लागू होगा जिन्हें शासकीय पेंशनरों के समान पेंशन व पारिवारिक पेंशन मिलती है। महंगाई भत्ते के भुगतान के आदेश पहले ही जारी किये जा चुके हैं।
लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। राज्य सरकार के पेंशनरों और भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अफसरों को अब पेंशन पर अनुमन्य 100 फीसद महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा। अब तक उन्हें 90 फीसद महंगाई भत्ता मिल रहा था। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता पहली जनवरी 2014 से मिलेगा। भत्ते का नगद भुगतान किया जाएगा। राज्य सरकार ने पेंशनरों को 100 फीसद महंगाई भत्ता देने के लिए निर्वाचन आयोग से मंजूरी मांगी थी। आयोग की मंजूरी के बाद वित्त विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है। यह आदेश शिक्षा व प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य निधि से सहायताप्राप्त शिक्षण संस्थाओं के ऐसे पेंशनरों पर भी लागू होगा जिन्हें शासकीय पेंशनरों के समान पेंशन व पारिवारिक पेंशन मिलती है। महंगाई भत्ते के भुगतान के आदेश पहले ही जारी किये जा चुके हैं।