अध्यापक, शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले : अनुपस्थित अध्यापकों और शिक्षा मित्रों का जुलाई माह का वेतन रूका
१-सहायक अध्यापक लिखती मिलीं प्रधानाध्यापक का प्रार्थना पत्र
२-डीएम ने 61 अनुपस्थित मिले अध्यापकों और शिक्षामित्रों का वेतन और मानदेय रोकने का आदेश दिया
३-सहायक अध्यापक लिखतीं मिली प्रधानाध्यापक का प्रार्थना पत्र
महराजगंज। मिड डे-मील प्राधिकरण के जिला समन्वयक शैलेंद्र वर्मा ने शनिवार को सात विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक अध्यापक व एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। तीन विद्यालयों में मिड डे-मील बनता नहीं मिला। बच्चे भी कम मिले। इस संबंध में जिला समन्वयक ने कार्रवाई के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेज दी है।
जिला समंवयक शैलेंद्र वर्मा सबसे पहले सदर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय धनेवा धनेई पर पहुंचे। वहां पंजीकृ त 72 बच्चों के सापेक्ष केवल तीन बच्चे मिले। यहां मिड डे-मील बनता मिला। प्राथमिक विद्यालय धनेवा धनेई प्रथम में 87 बच्चों के सापेक्ष केवल चार बच्चे मिला। यहां भी मिड डे-मील बनते मिला। प्राथमिक विद्यालय धनेवा धनेई द्वितीय पर प्रधानाध्यापक रणंजय सिंह बिना सूचना के गायब रहे। उनका अवकाश प्रार्थना पत्र सहायक अध्यापक संजू यादव लिखकर रजिस्टर में रखते हुए पायी गईं। यहां शिक्षामित्र राजिदा खातून अनुपस्थित रहीं। यहां मिड डे-मील का भोजन नहीं बन रहा था। प्राथमिक विद्यालय सुकठिया में 92 बच्चों में 24 बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर में प्रधानाध्यापक शशिबाला शर्मा नौ बजे तक स्कूल नहीं पहुंची थी। बाद में स्कूल पहुंची। यहां पंजीकृत 141 बच्चों में एक बच्चा उपस्थित मिला। प्रधानाध्यापक ने बताया कि मिड डे-मील रजिस्टर घर पर है। नौ बजे तक विद्यालय बंद था, लेकिन प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रतिदिन भोजन बनता है। प्राथमिक विद्यालय घमहा में 197 में से 31 बच्चे उपस्थित रहे। यहां मिड डे-मील नहीं बन रहा था।
डीएम ने बृहस्पतिवार को आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 61 अध्यापकों व शिक्षामित्रों का जुलाई माह का वेतन, मानदेय रोक दिया है। इन सभी लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीएम के निर्देश पर सभी खंड शिक्षा अधिकारी व चार जिला समन्वयकों ने बृहस्पतिवार को परिषदीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया था। इसमें 36 अध्यापक व 25 शिक्षामित्र अनुपस्थित रहे। कई विद्यालय बंद मिले और कई जगह मिड डे-मील का भोजन बनते नहीं मिला।बीएसए ने इसकी रिपोर्ट डीएम को दी। प्रभारी बीएसए महेंद्र प्रसाद ने बताया कि डीएम ने शनिवार को सभी अनुपस्थित अध्यापकों व शिक्षामित्रों का जुलाई वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
साभार : अमरउजाला
१-सहायक अध्यापक लिखती मिलीं प्रधानाध्यापक का प्रार्थना पत्र
२-डीएम ने 61 अनुपस्थित मिले अध्यापकों और शिक्षामित्रों का वेतन और मानदेय रोकने का आदेश दिया
३-सहायक अध्यापक लिखतीं मिली प्रधानाध्यापक का प्रार्थना पत्र
महराजगंज। मिड डे-मील प्राधिकरण के जिला समन्वयक शैलेंद्र वर्मा ने शनिवार को सात विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक अध्यापक व एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। तीन विद्यालयों में मिड डे-मील बनता नहीं मिला। बच्चे भी कम मिले। इस संबंध में जिला समन्वयक ने कार्रवाई के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेज दी है।
जिला समंवयक शैलेंद्र वर्मा सबसे पहले सदर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय धनेवा धनेई पर पहुंचे। वहां पंजीकृ त 72 बच्चों के सापेक्ष केवल तीन बच्चे मिले। यहां मिड डे-मील बनता मिला। प्राथमिक विद्यालय धनेवा धनेई प्रथम में 87 बच्चों के सापेक्ष केवल चार बच्चे मिला। यहां भी मिड डे-मील बनते मिला। प्राथमिक विद्यालय धनेवा धनेई द्वितीय पर प्रधानाध्यापक रणंजय सिंह बिना सूचना के गायब रहे। उनका अवकाश प्रार्थना पत्र सहायक अध्यापक संजू यादव लिखकर रजिस्टर में रखते हुए पायी गईं। यहां शिक्षामित्र राजिदा खातून अनुपस्थित रहीं। यहां मिड डे-मील का भोजन नहीं बन रहा था। प्राथमिक विद्यालय सुकठिया में 92 बच्चों में 24 बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर में प्रधानाध्यापक शशिबाला शर्मा नौ बजे तक स्कूल नहीं पहुंची थी। बाद में स्कूल पहुंची। यहां पंजीकृत 141 बच्चों में एक बच्चा उपस्थित मिला। प्रधानाध्यापक ने बताया कि मिड डे-मील रजिस्टर घर पर है। नौ बजे तक विद्यालय बंद था, लेकिन प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रतिदिन भोजन बनता है। प्राथमिक विद्यालय घमहा में 197 में से 31 बच्चे उपस्थित रहे। यहां मिड डे-मील नहीं बन रहा था।
डीएम ने बृहस्पतिवार को आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 61 अध्यापकों व शिक्षामित्रों का जुलाई माह का वेतन, मानदेय रोक दिया है। इन सभी लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीएम के निर्देश पर सभी खंड शिक्षा अधिकारी व चार जिला समन्वयकों ने बृहस्पतिवार को परिषदीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया था। इसमें 36 अध्यापक व 25 शिक्षामित्र अनुपस्थित रहे। कई विद्यालय बंद मिले और कई जगह मिड डे-मील का भोजन बनते नहीं मिला।बीएसए ने इसकी रिपोर्ट डीएम को दी। प्रभारी बीएसए महेंद्र प्रसाद ने बताया कि डीएम ने शनिवार को सभी अनुपस्थित अध्यापकों व शिक्षामित्रों का जुलाई वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
साभार : अमरउजाला