सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती की काउंसिलिंग 26 अक्तूबर से शुरू होगी। शुक्रवार को एनआईसी से डाटा मिलने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने इस बारे में निर्देश जारी कर दिया।
दो राउंड की काउंसिलिंग के बाद अनंतिम सूची 10 नवंबर तक जारी की जाएगी। 14 से 19 अक्तूबर तक जिला स्तर पर जांच सूची तैयार कर जिला चयन समिति से अनुमोदित कराई जाएगी।
काउंसिलिंग के लिए सूचना बीएसए की ओर से 20 अक्तूबर को जारी की जाएगी। संबंधित जिले के डायट से प्रशिक्षण पाने वाले और डीएड (विशेष शिक्षा) अभ्यर्थियों के लिए वरीयता जनपद के लिए पहले राउंड की काउंसिलिंग 26 अक्तूबर को होगी।
इस राउंड की अनंतिम सूची जिला चयन समिति से 30 अक्तूबर तक अनुमोदित की जाएगी। बीएसए दो नवंबर तक श्रेणीवार बची सीटों का विवरण परिषद को उपलब्ध कराएंगे। दूसरे राउंड की काउंसिलिंग छह नवंबर को होगी।
इसमें दूसरे जिले के डायट से प्रशिक्षण पाने वाले या डीएड विशेष शिक्षा वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस राउंड की चयन सूची 10 नवंबर को जारी होगी। यह भर्ती प्रक्रिया नवंबर 2014 में शुरू हुई थी। इसमें 45 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
पहले खाई लाठी, अब मनाएंगे दशहरा-दिवाली
भर्ती की मांग पर तीन दिन पहले लाठी खाने वाले बेरोजगार अब पूरे उत्साह से दशहरा और दिवाली मनाएंगे। काउंसिलिंग की तारीख घोषित करने के लिए अभ्यर्थियों ने 5 अक्तूबर को शिक्षा निदेशालय का घेराव किया। 6 अक्तूबर को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर तालाबंदी करने पर छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया गया था।
Posted via Blogaway
BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, YOGA : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों हेतु "योग
प्रतियोगिता" वर्ष 2024-25 के आयोजन के सम्बन्ध में।
-
*BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, YOGA : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों हेतु "योग
प्रतियोगिता" वर्ष 2024-25 के आयोजन के सम्बन्ध में।*