गाजीपुर : स्कूल भवन निर्माण के नाम पर 6.90 लाख डकारे, प्रधानाध्यापक को सरकार ने क्या सौंपा कि वह शिक्षक कम ठेकेदार बन गए।
गाजीपुर : परिषदीय विद्यालयों में भवन निर्माण की जिम्मेदारी वहां के प्रधानाध्यापक को सरकार ने क्या सौंपा कि वह शिक्षक कम ठेकेदार बन गए। यही नहीं शिक्षक की भूमिका छोड़कर ठेकेदारों जैसे वर्ताव भी करने लगे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
रेवतीपुर ब्लाक के पकड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय का। यहां के प्रधानाध्यापक व शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने मिलकर विद्यालय में भवन निर्माण के लिए आए 6.90 लाख रुपये आहरण कर लिया लेकिन भवन निर्माण के नाम पर अभी तक एक ईंट भी नहीं रखी जा सकी है। गांव निवासी सचितानंद राय ने इस संबंध में सोमवार को जिलाधिकारी नरेंद्र ¨सह पटेल के पत्रक सौंपा और पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। पत्रक में सचितानंद राय ने कहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग से सर्व शिक्षा अभियान के तहत दो एकल कक्ष निर्माण के लिए 6.90 लाख रुपये आवंटित हुए। प्रधानाध्यापक व शिक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा पूरी राशि निकाल ली गई और कोई निर्माण नहीं कराया गया। इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि अगर शिकायत सही पाई गई तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।