प्रतापगढ़ : प्रशिक्षु शिक्षकों को दीपावली से पहले नौकरी का तोहफा : काउंसलिंग कराने वाले विकलांग और महिलाओं को तीन नवंबर को मनपसंद स्कूलों में तैनाती के लिए विकल्प पत्र भरना होगा, गणित-विज्ञान के 83 अभ्यर्थियों ने चयन होने के बाद भी नौकरी ठुकरा दी
प्रतापगढ़। जिले के 351 प्रशिक्षु शिक्षकों को दीपावली से पहले नौकरी का तोहफा मिलेगा। विभागीय अधिकारी स्कूलों में तैनाती के लिए अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आठ नवंबर तक नियुक्ति पत्र मिल जाएगा।
जिले 351 प्रशिक्षु शिक्षकों को दीपावली के पहले शिक्षक बनने का नियुक्ति पत्र मिलने जा रहा है। यह प्रशिक्षक छह माह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। तीन माह बीआरसी केंद्रों और तीन माह प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षुओं को वास्तविक शिक्षक बनाने के लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से 30 अक्तूबर को कार्यालय पहुचंकर काउंसलिंग कराने को कहा है। बीएसए माधवजी तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षक चयन परीक्षा 2011 का प्रमाणपत्र, समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां और तीन-तीन माह के प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र लेकर आना होगा। काउंसलिंग कराने वाले विकलांग और महिलाओं को तीन नवंबर को मनपसंद स्कूलों में तैनाती के लिए विकल्प पत्र भरना होगा।
83 शिक्षकों ने ठुकराई नौकरी
प्रतापगढ़। एक तरफ जहां युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं, वहीं गणित, विज्ञान के 83 अभ्यर्थियों ने चयन होने के बाद भी नौकरी ठुकरा दी है। इन लोगों ने 28 सितंबर से मिलने वाले नियुक्ति पत्र को नहीं लिया है। इसके अलावा अधिकांश शिक्षक ऐसे भी हैं, जिन्होंने नियुक्ति पत्र तो ले लिया है, मगर मनपसंद स्कूलों में तैनाती नहीं मिलने के कारण ज्वाइन नहीं किया है।
बेसिक शिक्षा विभाग के मिडिल स्कूलों में गणित, विज्ञान शिक्षकों की तैनाती के लिए 441 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किया गया था। विभागीय आंकड़ों पर गौर किया जाए तो अभी तक 200 विज्ञान और 150 गणित के शिक्षकों ने विभाग से नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लिया है। जबकि 83 चयनित अभ्यर्थियों ने अभी तक नियुक्ति पत्र ही नहीं लिया है। इधर नियुक्ति पत्र लेने वाले 358 शिक्षकों में अधिकांश को मनचाही तैनाती नहीं मिलने के कारण स्कूलों में ज्वाइन नहीं किया है।
मिडिल स्कूल जगदीशपुर में तैनाती पाने वाले कुलदीप ओझा और विजय मौर्य, दांदूपुररन सिंह में समुद्रगुप्त मौर्य, तालासिरिस्ताबाद में अशोक कुमार जायसवाल, नेवादागौराडांड में आशुतोष गुप्ता, हनुमान पांडेय का पुरवा में कविता राय, गौराडांड में प्रदीप कुमार की तैनाती हुई है। 28 सितंबर को नियुक्ति पत्र लेने वाले इन शिक्षकों ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है। विभागीय लोगों की मानें तो मनपसंद स्कूलों में तैनाती नहीं मिलने के कारण यह शिक्षक स्कूल नहीं गए हैं।
प्रतापगढ़ : प्रशिक्षु शिक्षकों को दीपावली से पहले नौकरी का तोहफा : तैनाती के लिए विकल्प पत्र भरना होगा, गणित-विज्ञान के 83 अभ्यर्थियों ने चयन होने के बाद भी नौकरी ठुकरा दी
जवाब देंहटाएं>> READ MORE @ http://www.basicshiksha.net/2015/10/83.html