प्रतापगढ़ : वेतन भुगतान के लिए मिले 99 करोड़ का बजट जारी, दशहरा के ठीक एक दिन पहले सितंबर माह का वेतन उनके खाते में पहुंच गया
प्रतापगढ़ : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और
मिडिल स्कूलों के अध्यापकों के लिए खुशखबरी
है। शासन ने वेतन भुगतान के लिए 99 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। दशहरा के ठीक एक दिन पहले सितंबर माह का वेतन उनके खाते में पहुंच गया है। जिस अध्यापक के पास एटीएम कार्ड है वह प्राप्त कर सकते हैं, मगर जो एटीएम नहीं प्रयोग करते हैं वह शुक्रवार को रुपये निकाल सकते हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों को अब
वेतन के लिए इंतजार नहीं करना होगा। शासन ने वेतन के मद में 99 करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं। सितंबर माह में बजट खत्म होने से शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाया था। ऐसे में उन्हेंत्योहारों को लेकर चिंता सता रही थी।
शासन से बजट आते ही वित्त एवं लेखाधिकारी
रामपाल ने शिक्षकों के खाते में सितंबर माह
का वेतन भेज दिया। मंगलवार को देर रात तक
लेखा विभाग के कर्मचारी वेतन बिल बनाने में
लगे रहे। वित्त एवं लेखाधिकारी रामपाल ने
बताया कि अक्तूबर माह का वेतन महीने की
पहली तारीख को मिलेगा।
उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों के खाते में वेतन की धनराशि भेज दी गई है। जिन अध्यापकों के पास एटीएम कार्ड होगा, वह तुरन्त प्राप्त कर सकते है |