बदायूं : शिक्षामित्र ने फांसी लगाकर जान दी, प्रदर्शन में भाग लेकर सोमवार को ही लौटा था : घटना के बाद कृष्णकांत की गर्भवती पत्नी पूनम बदहवास
बदायूं (ब्यूरो)। हाईकोर्ट के फैसले के बाद अवसाद में आए समायोजित शिक्षक कृष्णकांत ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह दातागंज ब्लाक के गांव प्रसिद्धपुर के प्राथमिक विद्यालय में तैनात था और जंतर-मंतर (दिल्ली) पर शिक्षामित्रों के प्रदर्शन में भाग लेकर सोमवार को ही लौटे था।
आवास विकास कालोनी के रहने वाले 35 वर्षीय कृष्णकांत पुत्र रामपाल सिंह का हाल ही में शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन हुआ था लेकिन हाईकोर्ट के फैसले के बाद वह परेशान था। परिवारवालों के मुताबिक दिल्ली से सोमवार को वापस लौटने के बाद वह ज्यादा तनाव में दिखा। उसने घर में बताया कि सरकार की ओर से शिक्षामित्रों के समायोजन के संबंध में कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। रोज की तरह सभी लोग घर में सो रहे थे। मंगलवार तड़के चार बजे कृष्ण्कांत का शव घर के आंगन में लगे जंगले में रस्सी का फंदे में झूलता हुआ मिला। घटना के बाद कृष्णकांत की गर्भवती पत्नी पूनम बदहवास है।