कानपुर : महिला शिक्षामित्रों की फोटो खींचने पर फंसे प्रधानाध्यापक : महिला शिक्षामित्रों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने अभद्रता कर दी,थाने पहुंचा मामला
कानपुर के प्राथमिक विद्यालय बेनाझाबर, प्रथम स्कूल में शनिवार को प्रधानाध्यापक अनूप शुक्ला द्वारा क्लास के बाहर बैठी शिक्षिकाओं की फोटो खींचने पर हंगामा हो गया। शिक्षिकाओं ने छेड़खानी का आरोप लगा स्वरूप नगर थाने में तहरीर दी है।
इस दौरान स्कूल में बने दो पक्षों में झड़प हो गई। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। स्वरूपनगर एसओ कमल यादव ने कहा कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
अनूप शुक्ला, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक भी हैं। इसी स्कूल में शिक्षामित्र निशांत अमन सागर और जितेन्द्र मिश्रा सहित दो महिला शिक्षामित्र भी पढ़ाती हैं। शिक्षामित्रों ने आरोप लगाया कि शनिवार को पढ़ाने के बाद वे बरामदे में कुर्सी डालकर बैठे थे तभी प्रधानाध्यापक ने मोबाइल से फोटो खींचना शुरू कर दिया।
महिला शिक्षामित्रों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने अभद्रता कर दी। बहस के बाद महिला शिक्षामित्रों ने स्वरूप नगर थाने में अभद्रता, छेड़खानी करने की तहरीर दी। वहीं अनूप शुक्ला ने भी डायल 100 पर शिक्षामित्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
जानें क्या बोले आरोपी अध्यापक
उधर, इस मामले को लेकर स्कूल में दो गुट बन गए। दोनों पक्षों की तीखी झड़प हुई। मैच के चलते शिक्षामित्रों को सोमवार को थाने बुलाया गया है।
बीएसए विष्णु प्रताप सिंह का कहना है, मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने और दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद आरोप सही पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल में नियुक्त कोई भी शिक्षामित्र पढ़ाना नहीं चाहता है। पढ़ाई के लिए सख्ती करने पर मुझे उल्टा जवाब देते हैं। शनिवार दोपहर को भी सभी शिक्षामित्र एक साथ बैठकर पढ़ाने की जगह मौज कर रहे थे। इसलिए मैं इनकी शिकायत करने के लिए फोटो खींच रहा था। इसके बाद इन लोगों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया।
- अनूप शुक्ला (प्रधानाध्यापक), उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष