शिक्षक चयन में खाली पदों की जानकारी शासन ने की तलब
मैनपुरी, भोगांव : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के पदों को भरने के लिए चल रही प्रशिक्षण चयन प्रक्रिया में अब तक खाली पदों का पूरा ब्यैरा शासन ने तलब कर लिया है। श्रेणीवार खाली पदों की संख्या और उसके कारण को जानने के लिए शासन द्वारा बीएसए को पत्र भेजा गया है। अगले चार दिनों में प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं शासन ने मांगी हैं।
प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया 2011 में जिले को 100 पद आवंटित किए गए थे। अब तक 9 चरणों में नियुक्ति पत्र वितरण के बावजूद 8 पद जनपद में रिक्त पड़े हुए हैं। 9 चरणों में भरे हुए पदों और खाली पदों का पूरा विवरण जानने के लिए शासन ने जिले से सूचना तलब की है। इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहे सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने से पहले जिलों में वास्तविक हकीकत को जानने के लिए शासन द्वारा प्रयास किया गया है। निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर प्रक्रिया में खाली पदों का ब्योरा और उनके न भरे जाने का कारण मांगा है। इसके अतिरिक्त भरे हुए पदों का श्रेणीवार ब्यौरा भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं। शासन ने जिले से कार्यभार ग्रहण कर चुके प्रशिक्षुओं का विवरण भी मांगा गया है। सुप्रीम कोर्ट में सूचनाएं देने के लिए एससीईआरटी कार्यालय निशातगंज लखनऊ द्वारा 3 प्रारूपों में जिले से पूरा ब्यौरा मांगा गया है। निदेशक एससीईआरटी डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर ¨सह ने बीएसए को पत्र भेजकर निर्धारित प्रारूपों में दिए गए बिन्दुओं पर सभी सूचनाओं को 26 अक्टूबर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बीएसए हरिकेश यादव के मुताबिक शासन द्वारा मांगी गई सभी सूचनाओं को तय समय के अंदर भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रशिक्षुओं ने भरे परीक्षा फार्म:
प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में दूसरे चरण में 16 और 17 नवम्बर को होने वाली परीक्षा के लिए जिले से 11 प्रशिक्षुओं के फार्म भरवाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इन सभी प्रशिक्षुओं के परीक्षा फार्मो को डायट प्रशासन द्वारा इलाहाबाद स्थित सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय भेजा जा रहा है। प्रशिक्षुओं के फार्म जिले के 4 ब्लॉकों में भरवाए गए हैं।
मैनपुरी : शिक्षक चयन में पदों की जानकारी शासन ने की तलब, दूसरे चरण के प्रशिक्षुओं ने भरे परीक्षा फार्म