गोऱखपुर : तीन नवम्बर से नौ केंद्रों पर होगी बीएड की परीक्षा : परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध
गोरखपुर : गोरखपुर विश्वविद्यालय और सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीएड सत्र 2014-15 की परीक्षाएं तीन नवम्बर से होंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ.अमरेन्द्र सिंह ने शनिवार को परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया। परीक्षाएं नौ केंद्रों पर होंगी। गोरखपुर में तीन और देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती और संतकबीरनगर में एक-एक केंद्र बनाए गए हैं।
तीन नवम्बर से शुरू होकर परीक्षाएं 21 नवम्बर तक दिन में दो से शाम पांच बजे तक चलेंगी। गोरखपुर में गोरखपुर विवि, एनपीजी कॉलेज बड़हलगंज और सेंटएंड्रयूज कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
देवरिया में बीआरडी पीजी कॉलेज देवरिया, कुशीनगर में बुद्ध पीजी कॉलेज, महराजगंज में जेएलएन स्मारक पीजी कॉलेज, सिद्धार्थनगर में रतनसेन महाविद्यालय, बस्ती में किसान प्रशिक्षण महाविद्यालय और संतकबीरनगर में एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम विवि की वेबसाइट www.onlineddugu.in पर उपलब्ध है।