फतेहपुर। जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक स्कूलों का कक्षावार शैक्षिक स्तर का मानक निर्धारित कर दिया है। किस कक्षा के बच्चे को कितना ज्ञान होना चाहिए, इसका शैक्षिक चार्ट बनाया है। यह चार्ट बीएसए दफ्तर में अंकित करने के साथ ही क्रियान्वन के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया है।
शैक्षिक चार्ट के मुताबिक कक्षा एक के बच्चे को सरल वाक्य, छोटी कविताएं पढ़ने का ज्ञान के साथ 1 से 100 तक गिनती तथा दो अंक के जोड़ का ज्ञान अनिवार्य किया गया है। कक्षा दो में विभिन्न विषय समझते हुए सुनना तथा बोलना, गद्य, पद्य खंड पढ़ना, अनुलेख, श्रुति लेख एवं सुलेख लिखना तथा 999 तक संख्या ज्ञान के साथ 10 तक पहाड़ा एवं एक अंकीय गुणा, भाग का शैक्षिक मानक निर्धारित किया गया है।
कक्षा तीन के बच्चों के लिए विभिन्न विषयों का भाव समझते हुए सुनना, स्वर, लय तथा हावभाव के साथ बोलना, गद्य, पद्य खंडों को अवरोही क्रम से पढ़ना, प्रश्नों के उत्तर लिखना तथा गणित में 999 तक की संख्या लिखना, सरल भिन्न, रुपया, पैसा, घंटा, मिनट, ग्राम, किलोग्राम, लीटर, मिली लीटर, मीटर, किलोमीटर के साथ तापमान मापन का ज्ञान अनिवार्य किया गया है। कक्षा चार के लिए विभिन्न विषयों पर वार्तालाप, मुहाबरा, लोकाक्तियों का अर्थ समझने की क्षमता. वाक्यों में प्रयोग, प्रार्थनापत्र और सरल निबंध लिखना, एक लाख तक की संख्या का ज्ञान, दशमलव, चतुर्भुज, वर्ग, आयत, त्रिभुज, परिमित का ज्ञान कराने का मानक है।
कक्षा पांच के बच्चे को सुनकर सारांश बताना, कहानी वर्णन, संवाद नाटक आदि का अर्थग्रहण के साथ निबंध, पत्रलेखन, संवाद लेखन के साथ एक करोड़ तक की संख्या का ज्ञान, व्यंजक, कोष्ठक, प्रतिशत, लाभ, हानि, ऐकिक नियम, क्षेत्रफल, आयतन, समानांतर रेखा का ज्ञान कराना बीएसए ने अनिवार्य किया है। बेसिक शिक्षा विभाग कक्षावार शैक्षिक चार्ट तैयार करके खंड शिक्षा अधिकारियों को इसी मानक के तहत बच्चों का शैक्षिक स्तर तैयार कराने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के समय अधिकारी इसी मानक के तहत बच्चों का शैक्षिक मूल्यांकन करेंगे।