आजमगढ़ : नवोदय के छात्र ने लगाई फांसी, हंगामा : गुस्साए छात्रों-छात्राओं ने कालेज में जमकर तोड़फोड़ करते हुए कई स्थानों पर आगजनी की। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
आजमगढ़ (ब्यूरो)। जवाहर नवोदय विद्यालय जीयनपुर के प्रधानाचार्य की प्रताड़ना से क्षुब्ध कक्षा 11 के छात्र आशुतोष कुमार (16) ने मंगलवार की सुबह हास्टल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे गुस्साए छात्रों-छात्राओं ने कालेज में जमकर तोड़फोड़ करते हुए कई स्थानों पर आगजनी की। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। छात्र प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। करीब दो घंटे बाद पहुंचे एडीएम के आश्वासन पर छात्र शांत हुए।
घटना का कारण प्रधानाचार्य द्वारा आशुतोष को सार्वजनिक रूप से डांटना और फोन पर पिता से उसकी शिकायत करना बताया जा रहा है। डीएम की रिपोर्ट पर देर शाम क्षेत्रीय कार्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ के उपायुक्त ने प्रधानाचार्य को हटा दिया। जिलाधिकारी ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में छात्र के पिता की तहरीर पर प्रधानाचार्य के खिलाफ हत्या और दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। आशुतोष कुछ के सहपाठियों के अनुसार रविवार को वह हास्टल में क्रिकेट मैच देख रहा था। उसके साथ कक्षा आठ के भी कुछ छात्र थे। किसी बात को लेकर आशुतोष जब आठवीं के छात्रों डांट रहा था, उसी समय कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रेम नरायण शुक्ला वहां पहुंच गए और इसके लिए आशुतोष को जमकर डांटा।