सीतापुर : मौलिक नियुक्ति पर अड़े प्रशिक्षु शिक्षक : सचिव बेसिक शिक्षा के आदेश के बाद अब तक विभाग ने कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की
सीतापुर : समय से मौलिक नियुक्ति को लेकर जिले के प्रशिक्षु शिक्षकों ने शनिवार से बीएसए कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रशिक्षु शिक्षकों की मांग है कि सचिव बेसिक शिक्षा ने 25 अक्टूबर तक विज्ञापन जारी करने के आदेश दिए हैं, लेकिन विभाग समय से पूरी प्रक्रिया नहीं शुरू कर रहा है। जिस वजह से वह आंदोलन करने को विवश हुए हैं। छह माह का प्रशिक्षण लेकर मौलिक नियुक्ति न मिलने से प्रशिक्षु शिक्षकों में आक्रोश पहले से ही था। सचिव बेसिक शिक्षा के आदेश के बाद अब तक विभाग ने कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की है।
बताते चलें कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। प्रशिक्षु शिक्षकों की मांग है कि अन्य जिलों की तरह यहां भी बीएसए अतिशीघ्र विज्ञापन जारी कर नियुक्ति पत्र वितरण की व्यवस्था कराएं। प्रदर्शन कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों का कहना है कि हम काफी समय से इसका इंतजार कर रहे हैं, अब हम और इंतजार नहीं कर सकते हैं। अठारह अक्टूबर तक विज्ञप्ति न प्रकाशित हुई तो आमरण अनशन किया जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षकों ने इसी मांग को लेकर नारेबाजी के बाद बीएसए कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। इस मौके पर अविनाश पांडेय, देवेंद्र ¨सह, पुनीत शुक्ल, उमेश वर्मा, अजीत वर्मा, निधि ¨सह, इफत आरा, प्रियंका मिश्रा, श्रुति श्रीवास्तव, रोहित ¨सह, रमाकांत वर्मा, विपुल त्रिवेदी, अनुराग श्रीवास्तव, अमित मिश्र, प्रमोद तिवारी, प्रभाकर, नवीन ¨सह, बाल सरोज चतुर्वेदी समेत कई सैकड़ा प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद रहे।