लखनऊ : शिक्षा मित्रों के दबाव में आई सरकार, आनन-फानन में वेतन रोकने संबंधी एक दिन पहले दिया गया आदेश वापस ले लिया
लखनऊ। राज्य सरकार शिक्षा मित्रों के दाबव में आने के बाद आनन-फानन में
वेतन रोकने संबंधी एक दिन पहले दिया गया आदेश वापस ले लिया है। प्रमुख
सचिव बेसिक शिक्षा डिंपल वर्मा ने संशोधित शासनादेश जारी करते हुए
कहा है कि सोमवार को जारी किया गया शासनादेश अग्रिम आदेशों तक
स्थगित रहेगा। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने मगर यह स्पष्ट नहीं किया है कि
सहायक अध्यापक बनने वाले शिक्षा मित्रों को वेतन दिया जाएगा या नहीं।
हाईकोर्ट ने 12 सितंबर को सहायक अध्यापक बने 1,35,978 शिक्षा मित्रों
का समायोजन रद्द कर दिया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद से ही शिक्षा
मित्रों का वेतन रोक दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग
से शिक्षा मित्रों के मामले में राय मांगी है, लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं की
गई। इसलिए न्याय विभाग से राय मांगी गई है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा
कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश पर न्याय विभाग की विधिक राय मांगी गई है।
न्याय विभाग से विधिक राय मिलने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की
जाएगी।
------
शिक्षा मित्रों का आंदोलन स्थगित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश दूरस्थ शिक्षक संघ ने वेतन रोकने संबंधी शासनादेश के
खिलाफ शुरू किया गया आंदोलन संशोधित आदेश के बाद स्थगित कर दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि शिक्षक संघ ने इस संबंध में
बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी से बातचीत की। उन्होंने आश्वासन
दिया है कि राज्य सरकार उनके साथ है और उन्हें हर संभव मदद दिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने इसके साथ ही यह भी कहा था कि सोमवार को
जारी शासनादेश स्थगित करा दिया जाएगा। इसके आधार पर आंदोलन
स्थगित कर दिया गया है। उधर, शासनादेश के विरोध में शिक्षा मित्रों ने
मंगलवार को प्रदेशभर में आंदोलन किया। कई जिलों में उन्होंने अर्द्धनग्न होकर
भी प्रदर्शन किया।
वेतन रोकने का आदेश लिया वापस
लखनऊ : शिक्षा मित्रों के दबाव में आई सरकार, आनन-फानन में वेतन रोकने संबंधी एक दिन पहले दिया गया आदेश वापस ले लिया
जवाब देंहटाएं>> READ MORE @ http://www.basicshiksha.net/2015/10/blog-post_45.html