भदोही : प्रेरकों को सिखाया गुर, कैसे करें साक्षर ; एक दिवसीय रिफ्रेसर प्रशिक्षण शिविर सोमवार को ब्लाक संसाधन केंद्र ज्ञानपुर में संपन्न हुआ।
ज्ञानपुर (भदोही) : भारत साक्षर मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में तैनात शिक्षा प्रेरकों का एक दिवसीय रिफ्रेसर प्रशिक्षण शिविर सोमवार को ब्लाक संसाधन केंद्र ज्ञानपुर में संपन्न हुआ। इस दौरान उन्हें किसी कारणवश शिक्षा से वंचित रह गये व्यक्तियों को साक्षर करने का गुर सिखाया गया।
मिशन की ब्लाक समन्वयक रागिनी यादव व विशेष प्रशिक्षक मानिकचंद्र यादव ने प्रेरकों को कार्य व दायित्व की जानकारी दी। बताया कि कैसे लोगों को साक्षर बनने के लिए प्रेरित किया जाय।
कहा कि जब तक उन्हें शिक्षा व साक्षरता के महत्व के बारे में नहीं बताया जाएगा तब तक वह पढ़ने को तैयार नहीं होंगे। कहा कि ऐसी दशा में उन्हें यह समझाना होगा कि कैसे कोई उनके निरक्षर होने का फायदा उठाकर उनसे बेजा लाभ ले सकता है। उनकी चल अचल संपत्ति को अपने नाम करा सकता है। इसके अतिरिक्त अन्य जानकारियां दी गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रेरक थे।