पीलीभीत : एनसीटीई के बुद्धि शुद्धि के लिए सामूहिक यज्ञ : हाईकोर्ट के आदेश से आहत होकर जान देने वाले शिक्षामित्रों की आत्मा की शांति के लिए आहुतियां दी गई।
पीलीभीत (ब्यूरो)। प्राथमिक शिक्षामित्र शिक्षक संघ के तत्वावधान में तमाम समायोजित शिक्षक व शिक्षामित्र शहर के रामलीला मैदान स्थित मां काली मंदिर परिसर में सामूहिक यज्ञ किया। यज्ञ एनसीटीई के अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि, हाईकोर्ट के आदेश से आहत होकर जान देने वाले शिक्षामित्रों की आत्मा की शांति के लिए आहुतियां दी गई।
इस दौरान हुई बैठक में जिलाध्यक्ष राम सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों के साथ है, लेकिन अब केंद्र सरकार इसका श्रेय लेने की योजना बना रही है। बकाया वेतन भुगतान को जल्द दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। यदि जरूरत पड़ी तो इसको लेकर आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
इस मौके पर विनय पांडे, मुन्ने अली, उमेश यादव, राजेश मिश्रा, शांती स्वरूप, साक्षी राठौर, अरनव सिंह, भुवनेश्वरी देवी, नरेंद्र सिंह, सोमपाल आदि मौजूद रहे। रामलीला मैदान में हवन करते शिक्षामित्र।