आगरा : मिड-डे मील में फर्जीवाड़ा करने पर दो शिक्षिकाएं निलंबित
आगरा: मिड-डे मील में फर्जीवाड़ा करने पर दो शिक्षिकाओं पर गाज गिर गई है। बीएसए ने बिचपुरी ब्लॉक के प्राइमरी विद्यालय में मिड-डे मील की छात्र संख्या में गड़बड़ी पकड़ी। दोनों शिक्षिकाओं के निलंबन के आदेश दिए गए हैं।
बिचपुरी ब्लॉक के प्राइमरी विद्यालय में सोमवार सुबह बीएसए धर्मेद्र सक्सेना ने निरीक्षण किया। विद्यालय में 60 बच्चे उपस्थित थे। जबकि मिड डे मील के रजिस्टर में छात्र संख्या कुछ और थी। रजिस्टर चेक करने पर उसमें हर दिन इतनी ही छात्र संख्या दर्शायी गई थी। बीएसए ने विद्यालय की रसोइया से बच्चों की उपस्थिति के बारे में पूछा तो उसने बताया कि बच्चे कम ही आते हैं। इसके अलावा मैडम उसके फर्जी साइन रजिस्टर में कर देती हैं। बीएसए ने रसोइया से साइन करवाकर रजिस्टर में हुए साइन से मिलान किया तो दोनों में बहुत अंतर था। बीएसए ने शिक्षिका निशा सिंह व रुखसाना से इस संबंध में पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। इसके अलावा यूनिफॉर्म वितरण भी सही नहीं था। शौचालय भी गंदा पड़ा था। बीएसए ने बताया कि उन्होंने डेढ़ महीने पहले भी इस विद्यालय का निरीक्षण किया था। तब भी यहां पर कमियां मिली थीं। दोनों शिक्षिकाओं को चेतावनी दी गई थी। इसके बाद भी मिड-डे मील में गड़बड़ी मिली। इस पर दोनों को निलंबित किया जा रहा है।