मैनपुरी : एबीएसए सहित 14 बीआरसी का रोका वेतन : निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने का मामला आया सामने
मैनपुरी : निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो ग्राम पंचायत अधिकारियों के विरुद्ध जिलाधिकारी ने एफआइआर दर्ज कराने और बेसिक शिक्षा विभाग के लापरवाह खंड शिक्षाधिकारी सहित 14 एबीआरसी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। सभी से स्पष्टीकरण भी तलब किया है।
जिलाधिकारी चंद्रपाल ¨सह ने रविवार को मतदान केंद्रों की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से पंचायत चुनाव के संबंध में जब जानकारी ली तो वह न तो किसी विद्यालय में खराब हैंडपंपों की सूची लेकर आए और न ही बंद पड़े शौचालयों की जानकारी दे सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि 25 दिन पूर्व मतदान केंद्रों की तैयारियों को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए थे, उसके बाद भी लगातार लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने खंड शिक्षाधिकारी शंकर दयाल नामदेव सहित 14 एबीआरसी का वेतन रोक दिया है। बीएसए हरकेश यादव ने भी बैठक के संबंध में कोई तैयारी नहीं की थी। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें सुधरने की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारियों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे।
खंड शिक्षाधिकारी ये तय कर लें कि जिन प्राथमिक विद्यालयों के हैंडपंप और शौचालय ठीक नहीं हैं। उन्हें मतदान दिवस से पहले दुरुस्त करा दें। जिलाधिकारी ने किशनी क्षेत्र के बूथ संख्या 1, बेवर के 3 और जागीर के 2 पर कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारियों को सुधरने की चेतावनी जारी की है। वहीं ग्राम विकास अधिकारी जयमन ¨सह, राजीव राणा के विरुद्ध निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराग पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके शर्मा, जिला विकास अधिकारी जेएन कुरील, परियोजना निदेशक विजय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी विवेक वाजपेई, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव, जिला पंचायतराज अधिकारी नरेश कुमार मौजूद रहे।
📌🚩🚩 मैनपुरी : एबीएसए सहित 14 बीआरसी का रोका वेतन : निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने का मामला आया सामने
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshiksha.net/2015/11/14_22.html