गोरखपुर : 150 प्रशिक्षु शिक्षकों को आवंटित हुए विद्यालय : बीटीसी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 6 नवम्बर को
गोरखपुर : प्रदेश भर में प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू है। गोरखपुर में भी मंगलवार को बीएसए कार्यालय में महिला और विकलांग प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई। इस दौरान 150 अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव के अनुसार जनपद के 362 प्रशिक्षु शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन हुआ है। महिला और विकलांग अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया। शेष 212 पुरुष अभ्यर्थियों को रोस्टिंग के आधार पर विद्यालय आवंटित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार दीपावली के पहले हर हाल में नियुक्त पत्र प्रदान कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जिले को 362 नए सहायक अध्यापक मिल जाएंगे। जनपद में 490 प्रशिक्षु शिक्षक हैं। 128 का प्रशिक्षण चल रहा है। उन्हें दूसरे चरण में तैनाती दी जाएगी।
----
बीटीसी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 6 को
जनपद में 400 पद के सापेक्ष बीटीसी 2012 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग भी शुरू है। 287 महिला और 285 पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हो चुकी है। 6 नवंबर को जिले के बाहर और डीईडी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी है। काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी होते ही शासनादेश के अनुसार अभ्यर्थियों की तैनाती दे दी जाएगी।