सिद्धार्थनगर : 150 ने कराई काउंसिंलिंग, 8 विद्यार्थी अनुपस्थित
सिद्धार्थंनगर। शिक्षक भर्ती के लिए बीएसए कार्यालय में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग मंगलवार से शुरू हुई। पहले दिन महिला और विकलांग श्रेणी के कुल 158 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी थी। इसमें आठ अनुपस्थित रहे। 150 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया।
काउंसलिंग के लिए चार काउंटर बनाए गए थे। आवेदन पत्रों के साथ अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की विधिवत जांच-पड़ताल की गई। महिलाओं की भीड़ को देखते हुए महिला पुलिस की भी व्यवस्था की गई थी। काउंसलिंग कराने आए महिलाओं के साथ आए पुरूष सदस्य बच्चों को संभालते रहे, जबकि महिला अभ्यर्थी काउंसलिंग में तल्लीन रहीं। शाम 5 बजे तक काउंसलिंग का क्रम जारी रहा। बीएसए अजय कुमार सिंह ने बताया कि काउंसलिंग 7 नवंबर तक चलेगी। प्रत्येक वर्ग के लिए अलग-अलग तिथि घोषित की गई है। इसी अनुसार अभ्यर्थी काउंसलिंग में हिस्सा लेंगे। इस दौरान बीईओ व्यास देव, मनीराम, रमेश, अभय, अरुण सिंह, दिवाकर सिंह आदि मौजूद रहे।
📌 सिद्धार्थनगर : 150 ने कराई काउंसिंलिंग, 8 विद्यार्थी अनुपस्थित
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👉 http://www.basicshiksha.net/2015/11/150-8.html