महराजहंज : शिक्षामित्रों की मांग जायज : शिक्षा मित्रों की बैठक 17 को
महराजगंज। शिक्षा मित्र के पद से सहायक अध्यापक बने लाखों शिक्षा मित्रों की जीविका पर वर्तमान समय में घोर संकट उत्पन्न हो गया है। जीव से बढ़कर जीविका होती है। इस कारण भी जीविका की रक्षा किया जाना प्रत्येंक प्रबुद्घ नागरिकों एवं सरकार का कत्वर्य है। उक्त बाते उ0प्र0 प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष त्रियुगी नारायण त्रिपाठी ने एक कही। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षामित्रों की योग्यता शिक्षक बनने के लायक है। फिर भी मानदेय शिक्षकों को स्थायी शिक्षक नहीं बनाया जा सकता,यह हवाला देकर शिक्षामित्रों को पदच्युत किया जाना अनुचित है।
शिक्षा मित्रों की बैठक 17 को
फरेंदा। उप्र प्राथमिक शिक्षामित्रों संगठन की आवश्यक बैठक फरेंदा के बीआरसी पर 17 नवंबर को सुबह दस बजे से होगी।
यह जानकारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष बेचू विश्वकर्मा ने दी। अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में सुप्रीम कोर्ट व बनारस के पीएमओ कार्यालय पर आयोजित धरने को सफल बनाने की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में सभी शिक्षा मित्रों की उपस्थित अनिवार्य है।