एक के बाद एक ड्यूटी जैसे ये शिक्षक नहीं कंप्यूटर है अभी इस सत्र में केवल मात्र 30 दिन की ही पढाई हुयी है अब एक और फरमान अभी चुनाव ड्यूटी आनी बाकी है उससे पहले इन्हें प्रगणक अधिकारी तहसील द्वारा बना दिया गया कैसे होगी अर्धवार्षिक परीक्षा खैर जब प्राथमिक शिक्षा को समाप्त करने की साजिश चल रही तो शिक्षको को मोहरा बनाया ही जायेगा और जब काम निकल जायेगा तो अधिकारी विद्यालयो में निरीक्षण करने जायेंगे तो कहेंगे बच्चों की संख्या क्यों काम है आप के बच्चों को कुछ नहीं आता है और गुरु जी हो जायेंगे निलंबित साथियो आप लोगों की प्रगणक पद पर ड्यूटी लगायी गयी है जिसका प्रशिक्षण 18 नवम्बर को समय 10 बजे से 1 बजे तक तहसील सभा कक्ष नौतनवा में होगी और सोमवार को आप बी आर सी से अपनी ड्यूटी प्राप्त कर ले क्योकि ड्यूटी में लिखा है आप निरीह प्राणी के लिए अगर आप अनुपस्थित होते है तो ₹1000 अर्थ दंड देना होगा ।
जय शिक्षक जय भारत