इलाहाबाद
शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य टीईटी 2015 में 24 घंटे के दौरान ढाई हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। 26 नवम्बर को दोपहर एक बजे से प्रक्रिया शुरू हुई। 27 नवम्बर को दोपहर एक बजे तक लगभग ढाई हजार दावेदारों ने नामांकन कराया।
दो फरवरी 2016 को होने जा रही प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 10 लाख से अधिक आवेदन का अनुमान है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि शुरुआत में रजिस्ट्रेशन की गति कम है। पंजीकरण 16 दिसम्बर की शाम 6 बजे तक होगा। ऑनलाइन आवेदन 18 दिसम्बर शाम 6 बजे तक किए जा सकेंगे। 21 से 24 दिसम्बर की शाम 6 बजे तक संशोधन किया जा सकेगा। रिजल्ट 27 मार्च को घोषित होगा।