जाका, बदायूं : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत एक बाबू की तैनाती से सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, वरिष्ठ व कनिष्ठ लिपिकों को दो महीने से वेतन नहीं मिल पाया है। ट्रेजरी से उनका वेतन रोक दिया गया है। उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। बच्चों की फीस जमा नहीं हो रही और घर का भरण-पोषण करने में समस्या आ रही है।
बेसिक शिक्षा के अंतर्गत 18 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कार्यालय के पांच लिपिकों का वेतन कार्यालय में एक अतिरिक्त लिपिक की तैनाती के कारण सितंबर महीने से रोक दिया गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में तैनात रहे लिपिक का प्रमोशन करके जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनाती की गई थी। बेसिक शिक्षा के लेखा ने लिपिक का वेतन रोककर अन्य का वेतन जारी कर लिया, लेकिन ट्रेजरी से वेतन बिल पर रोक लगा दी है और बीएसए कार्यालय के सृजित पदों की जानकारी मांगी है, जो बीएसए कार्यालय यह मुहैया कराने में असमर्थ है। ट्रेजरी आफिस में कार्यरत आलोक जौहरी ने बताया कि बीएसए कार्यालय के सृजित पदों की जानकारी मांगी गई थी, जो उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिस कारण वेतन रोक दिया गया है। फिलहाल लिपिक की तैनाती के बाद अन्य कर्मचारियों को बहुत परेशानी हो रही है। दीपावली के अलावा पिछले दिनों गुजरे त्योहार तो इधर-उधर से उधार मांगकर मना लिए, लेकिन अब आगे की चिंता है। बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से पद सृजन की कापी मांगी गई है। जो जल्द ही ट्रेजरी में प्रस्तुत कर दी जाएगी।