फतेहपुर : पढ़ाई अधूरी, परीक्षा की मंशा कैसे होगी पूरी, 24 घंटे पहले तक मतगणना जैसे चुनावी कार्यक्रम में व्यस्त गुरुजी ने अपने स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा कराई।
फतेहपुर : बेसिक शिक्षा के परिषदीय स्कूलों में मंगलवार से अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो गई। कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अध कचरे ज्ञान के साथ परीक्षा के पहले दिन शामिल हुए। पहले दिन परीक्षा में अड़चने आईं तो गुरुजी जूझे। शासन और विभाग के आदेशों का पालन करने के लिए गुरुजी ने मुस्तैदी दिखाई। न्याय पंचायत स्तर पर जिम्मेदारों को स्कूलों में दौड़ाया गया जिससे कि निर्बाध परीक्षा शुचिता के साथ कराई जा सके। पंचायत चुनाव में महीनों से व्यस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के चलते बेसिक शिक्षा की पढ़ाई का बेड़ा गर्क हो चुका है। गुरुजी की व्यस्तता के चलते बीते माहों में शैक्षिक माहौल नहीं बन पाया है। 24 घंटे पहले तक मतगणना जैसे चुनावी कार्यक्रम में व्यस्त गुरुजी ने अपने स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा कराई।
उच्च प्रशासन के निर्देश पर अध कचरे ज्ञान को समेटे छात्र-छात्राओं को पहले दिन परीक्षा में बैठाया गया। ¨हदी की परीक्षा बच्चों ने दी। पेपर, उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर परीक्षा में अड़चनें भी आईं। बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को परीक्षा कराए जाने के निर्देश दे रखे थे। जिस पर खंड शिक्षाधिकारियों ने बीआरसी और एनपीआरसी को क्षेत्र में दौड़ा दिया। भिटौरा ब्लाक में खंड शिक्षाधिकारी ने बेंती सादात, लतीफपुर, बरईखुर्द, कोड़ार, कर्मचंदपुर सांड़ा, हसनापुर, बमरौली, पिलखिनी, मवई, बैरमपुर आदि स्कूलों में हो रही परीक्षा सह समन्वयकों को जंचवाई।
बीएसए विनय कुमार ¨सह ने बताया कि पहले दिन परीक्षा में दिक्कतें आना स्वाभाविक होता है। उन्हें दूर करके परीक्षा कराई गई। दिन भर में कहीं से परीक्षा न होने की रिपोर्ट नहीं है। बुधवार से परीक्षा पटरी पर दौड़ेगी। प्रत्येक खंड शिक्षाधिकारी भी पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगे। जिससे कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। मै खुद परीक्षाओं का जायजा लेने जाउंगा जिससे कि परीक्षा के साथ खिलवाड़ न हो।