गोण्डा : 2445 प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा आज, तैयारी पूरी ; परीक्षा में नकल को रोकने के लिए दो सचल दल बनाए गए
संसू, गोंडा: छह माह का प्रशिक्षण पूरा करने वाले देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के प्रशिक्षु शिक्षकों की होने वाली परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। 16 नवंबर से होने वाली दो दिवसीय परीक्षा में 2455 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए हर केंद्र पर पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है।
देवीपाटन मंडल के गोंडा जिले के 742, बलरामपुर के 527, बहराइच के 677 व श्रवस्ती के 509 प्रशिक्षुओं की परीक्षाएं 16 व 17 नवंबर को दो पालियों में कराई जाएगी। इसको लेकर शहर के स्वामी विवेकानंद इंका उतरौला रोड, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज, जिगर मेमोरियल इंका, सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंका को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। मंडल के चारों जिलों के प्रशिक्षु शिक्षकों की होने वाली परीक्षा को देखते हुए डायट प्रशासन ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है। डायट प्राचार्य मनोहर लाल ने बताया कि परीक्षा को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नरायन वर्मा, प्रीती शुक्ला, अश्विनी गुप्ता, आनंद प्रताप सिंह, रामराज को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
बनाए गए सचल दल
प्रशिक्षुओं की परीक्षा में नकल को रोकने के लिए दो सचल दल बनाए गए हैं। डायट प्राचार्य मनोहरलाल के नेतृत्व वाले उड़ाकादल में कुसुमलता तिवारी, अहमद खान व दिवाकर मिश्र तथा बीएसए डॉ. फतेह बहादुर सिंह के निर्देशन वाले दस्ते में खंड शिक्षा अधिकारियों को लगाया गया है। डीआइओएस को भी अलग से पत्र भेजा गया है।