जागरण संवाददाता, देवरिया : परिषदीय विद्यालयों के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों पर सोमवार को बेसिक शिक्षाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने कार्रवाई तय कर दी। सख्त रुख अपनाते हुए बीएसए ने जहां 16 प्रधानाध्यापकों व 10 शिक्षकों को निलंबित कर दिया वहीं 10 को प्रतिकूल प्रविष्टि दिया। इसके अलावा 22 से स्पष्टीकरण व 3 को कठोर चेतावनी देते हुए कार्रवाई की।
पिछले कई सप्ताह से लगातार हो रहे औचक निरीक्षण की आख्या पर कार्रवाई करते हुए जिन 16 प्रधानाध्यापकों व 10 शिक्षकों को निलंबित कर दिया उनमें गौरीबाजार ब्लाक के संजय ¨सह, अजीत कुमार यादव, शर्मा कुसुम तिवारी, राधेश्याम, शशिनाथ ¨सह, गिरीश राय, निर्मला ¨सह, विमला देवी, अभिनंदन कुमार याति, उमेश चंद्र, लार की वंदना ¨सह, श्रीमती कुसुम देवी, सरिता देवी, योगेंद्र प्रसाद, छविनाथ तिवारी, भलुअनी विकास खंड की सरस्वती देवी, शशिकला, सुरेंद्र ¨सह, चंद्रशेखर ¨सह, वीरेंद्र कुमार ¨सह, वृंदालाल गौतम, रुद्रपुर ब्लाक की श्रीमती प्रिया ¨सह, गोरखनाथ तिवारी, ब्रह्मानंद गौड़, भाटपाररानी की श्रीमती विद्या पांडेय तथा नगर क्षेत्र की श्रीमती नूरजहां अंसारी शामिल हैं।
-------
इन्हें मिली है प्रतिकूल प्रविष्टि
देवरिया: बीएसए ने 5 प्रधानाध्यापकों व 5 सहायक अध्यापकों समेत जिन दस शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। उनमें गौरीबाजार ब्लाक की ऊषा रावत, ईशरातल सिद्दीकी, राघवेंद्र व पंकज कुमार ¨सह, भलुअनी की श्रीमती हेमलता, श्रीमती आशा तिवारी, श्रीमती कविता त्रिपाठी तथा लार के मो.असरफ, शकीना साकिब व अजित ¨सह शामिल हैं। इसके अलावा रुद्रपुर के लक्ष्मण, भाटपाररानी के कैफुलवरा व भलुअनी के सौरभ कुमार ¨सह के विरुद्ध कठोर चेतावनी की कार्रवाई की गई।
----------
22 से स्पष्टीकरण तलब
देवरिया: बीएसए ने औचक निरीक्षण में अनियमितता मिलने पर 11 प्रधानाध्यापकों व 11 सहायक अध्यापकों समेत कुल दस से स्पष्टीकरण तलब किया है। इनमें गौरीबाजार विकास खंड की श्रीमती किरन बाला विश्वकर्मा, श्रीमती ममता ¨सह, श्री प्रकाश सरोज, श्रीमती प्रभा, लार की लीलावती देवी, दिनेश प्रसाद, पवन यादव, श्रीमती सोनी शर्मा, रामनरायन चौधरी, लोकनाथ प्रसाद, श्रीमती शोभा मिश्र, वीरेंद्र शुक्ल, बैरिस्टर यादव, श्रीमती सरस्वती देवी व सरिता देवी, भाटपारानी विकास खंड की श्रीमती अंजलि ¨सह, श्रीमती प्रर्मिला देवी व नासिर खां, रुद्रपुर की श्रीमती विमला यादव व श्रीमती संगीता ¨सह, भागलपुर विकास खंड के उपेंद्र यादव तथा भलुअनी के रामगोपाल यादव शामिल हैं।