लखीमपुर खीरी : मौलिक नियुक्ति, प्रथम दिन लगभग 2600 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
लखीमपुर खीरी। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात प्रशिक्षु शिक्षकों को शनिवार को मौलिक नियुक्ति दी गई। प्राथमिक विद्यालय महराज नगर में शनिवार को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। यहां प्रथम दिन लगभग 2600 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
बताते चलें कि बेसिक शिक्षा विभाग में इसी वर्ष लगभग 3517 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति मिली थी। इन प्रशिक्षु शिक्षकों को तीन माह का सैद्धांतिक और तीन माह व्यवहारिक प्रशिक्षण लेना पड़ा इसके बाद इनकी परीक्षा कराई गई। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इन प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति प्राप्त करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। दीपावली से पूर्व प्रशिक्षु शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय का घेराव तक किया। आखिर बेसिक शिक्षा शिक्षा विभाग ने शनिवार को नियुक्ति पत्रों का वितरण शुरू करा दिया। इसके लिए प्राथमिक विद्यालय महराज नगर में महिला और पुरुष प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए अलग नौ काउंटर बनाए गए। यहां कतारों में घंटों लगकर प्रशिक्षु शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र प्राप्त किए। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. ओपी राय ने बताया कि जो प्रशिक्षु शिक्षक शनिवार को रह जाएंगे उन्हें रविवार को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर इन प्रशिक्षु शिक्षकों को अपने विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करना होगा।