फतेहपुर : गायब मिले 26 मास्साब, एक शिक्षिका निलंबित : बीएसए विनय कुमार ने शनिवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की
फतेहपुर : प्रशासन के लाख प्रयास के बाद बेसिक शिक्षा में गैरहाजिरी का सिलसिला टूटने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन पांच ब्लाकों के निरीक्षण में गुरुजी द्वारा निभाए जा रहे दायित्वों की पोल खुलकर सामने आ गई। निरीक्षण में 26 शिक्षक-शिक्षिकाएं और एक शिक्षामित्र गैरहाजिर मिला। वहीं 12 दिनों से बिना सूचना के गायब चल रही शिक्षिका को बीएसए ने निलंबित कर दिया। तो गैरहाजिरों की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं। अर्धवार्षिक परीक्षा के बावजूद खजुहा ब्लाक के प्राथमिक तपनी और करेरा स्कूलों में तालाबंदी पर समस्त स्टाफ को कार्यवाही की जद में लिया है।
बीएसए विनय कुमार ने शनिवार को जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की है उनमें धाता ब्लाक के धाता ब्लाक के उच्च प्राथमिक खैरई प्रथम के शिवनंदन, द्वितीय के रवींद्र कुमार, पौली द्वितीय के शोभाराम, प्राथमिक पुरमई के जमशेर व राजेश कुमार ख्वादगीपुर के उच्च प्राथमिक हरदासपुर थोन के सारिका केशरवानी, प्राथमिक जाम के रामनरेश हैं। उच्च प्राथमिक खैरई की शिक्षिका संगीता देवी 12 दिनों से गैर हाजिर चल रही थी जिस पर उन्हें निलंबित कर दिया। हथगाम ब्लाक में प्राथमिक नौबस्ता की मंजू देवी, कोमल, द्वितीय में धर्मेंद्र कुमार, उच्च प्राथमिक के गजराज एवं मिश्रीलाल, प्राथमिक टिकरी के अखिलेश व साहू गैरहाजिर पाए गए। बहुआ ब्लाक में उच्च प्राथ. गौरी की सुनंदा देवी, बरवट की शोभारानी, प्राथिमक बरवट की अर्चना, उच्च प्राथमिक किछौछा निरंजना तो खजुहा प्राथमिक अकिलाबाद में वीरेंद्र ¨सह, जयकरन ¨सह, बालकृष्ण मिश्रा, प्रमोद कुमार व शिक्षामित्र कल्लू ¨सह, प्राथमिक बेनू में कीर्ति कुमार ¨सह गैरहाजिर मिले। अमौली में छत्ता का डेरा प्राथमिक स्कूल से राजेश गुप्ता अनुपस्थित पाए गए।
📌 फतेहपुर : गायब मिले 26 मास्साब, एक शिक्षिका निलंबित : बीएसए विनय कुमार ने शनिवार को जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshiksha.net/2015/11/26_7.html