बदायूं : 284 महिला प्रशिक्षु शिक्षकों ने कराई काउंसिलिंग ; प्रशिक्षु शिक्षकों का मनपसंद स्कूलों का किया चयन
बदायूं। प्रदेश में 72 हजार से अधिक प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति देने के लिए चल रही काउंसिलिंग के तहत यहां पर कला और विज्ञान वर्ग की 284 महिला प्रशिक्षुओं ने मनपसंद स्कूल का विकल्प भरा। आठ नहीं आईं। हालांकि जो सूची चस्पा की गई है उनमें सभी स्कूल दूरदराज क्षेत्रों के हैं सो उन स्कूलों का विकल्प चुनने के बाद से महिला प्रशिक्षु निराश भी हैं।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दोपहर 12 बजे से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरु हुई। कला वर्ग और विकलांग महिला प्रशिक्षुओं को बुलाया गया था। डायट प्राचार्य राजीव कुमार दिवाकर, बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा के अलावा डाएट और बीएसए कार्यालय के कर्मचारी काउंसिलिंग करा रहे थे। देर शाम 22 विकलांग महिलाओं की भी काउंसिलिंग हुई। सभी ने चस्पा सूची के अनुसार अपने मनपसंद स्कूल का विकल्प भरा। वहीं स्कूल उन्हें आंवटित किया गया। इधर, कई महिला प्रशिक्षुओं का कहना था कि सूची में जिले के दूरदराज के स्कूलों को शामिल किया गया है।
नजदीकी स्कूलों को सूची में नहीं दर्शाया गया है, जबकि शहर से लगे स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली हैं। उनका कहना था कि विभागीय अधिकारियों को चाहिए महिला शिक्षिकाओं को नजदीकी स्कूल दिए जाएं, ताकि वह पूर्ण मनोयोग से बच्चों को शिक्षा दे सकें।