-कई वर्षों से लापता चल रही बछरावां के बाहूपुर में तैनात शिक्षिका
-तीसरी सेवा समाप्ति की नोटिस जारी होगी 15 दिनों बाद
जागरण संवाददाता, रायबरेली : जनपद के बेसिक विद्यालय में तैनात एक नहीं बल्कि चार शिक्षिकाएं कई दिनों से बिना सूचना के अनुपस्थित चल रही हैं। इससे छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है तो वहीं शिक्षा परिषद को भी 'चूना' लग रहा है। शिक्षिकाओं पर शिकंजा कसने के लिए बीएसए द्वार पूर्व में सभी एक-एक सेवा समाप्ति की नोटिस जारी की गई थी, लेकिन शिक्षिकाओं पर कोई असर नहीं पड़ा। इसके चलते बीएसए ने सभी शिक्षिकाओं को एक-एक सेवा समाप्ति की नोटिस जारी कर दी गई है।
ऊंचाहार विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में तैनात सहायक अध्यापिका संगीता श्रीवास्तव ने 13 सितंबर 2013 को कार्यभार ग्रहण किया था। बीएसए दफ्तर की रिपोर्ट के मुताबिक 17 सितंबर से 13 नवंबर 2013 तक अनुपस्थित रहीं। इसके बाद 21 से 24 नवंबर तक आकस्मिक अवकाश ले लिया। फिर शिक्षिका ने 25 नवंबर 2013 से 30 अप्रैल 2014 तक मेडिकल लीव ले लीं। शिक्षिका की मेडिकल लीव समाप्त होने के बाद वह 31 अप्रैल 2014 से अब तक अनुपस्थित चल रही हैं। महाराजगंज के प्राथमिक विद्यालय पूरे बादल-खां में तैनात अंजू देवी इंचार्ज प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत है, लेकिन वह एक अगस्त 2015 से बिना किसी कोई सूचना गैरहाजिर है। बछरावां विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बाहूपुर में सहायक अध्यापक के पद तैनात पूजता मिश्रा 22 सितंबर से बिना सूचना के अनुपस्थित चल रही है। इसी तरह महाराजगंज विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ज्यौना की शिक्षिका अनामिका ¨सह 10 महीने से लगातर गैरहाजिर है। इसकी जानकारी विभागीय अफसरों को नहीं है। ऐसे में विभागीय अफसरों ने सभी शिक्षिकाओं को एक बार फिर से सेवा समाप्ति की नोटिस जारी कर दी। ताकि शिक्षिकाओं की कार्यशैली में सुधार हो सके।
बीएसए रामसागर पति त्रिपाठी ने बताया कि अगर शिक्षिकाओं द्वारा दूसरी सेवा समाप्ति की नोटिस का जवाब नहीं दिया जाता है तो विभागीय नियमों को अनुसार 15 दिन बाद तीसरी सेवा समाप्ति की नोटिसें जारी की जाएगी। तीसरी नोटिस का जवाब नहीं मिला तो प्रेस विज्ञप्ति के जरिए शिक्षिकाओं को बर्खास्त कर दिया जाएगा। वहीं अन्य ब्लाकों में लंबे समय से गैरहाजिर चलने वाले शिक्षकों की सूचनाएं खंड शिक्षाधिकारियों से मांगी गई है।