उन्नाव, जागरण संवाददाता: उच्चतम न्यायालय के आदेश पर आरक्षण का लाभ लेते हुए समय से पहले प्रमोशन पाने वाले अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के 572 शिक्षकों को पदावनत किया जाएगा। इनमें तमाम को प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पद व जूनियर स्कूलों में सहायक शिक्षकों के पदों पर पदोन्नति दी गई थी।
बीएसए कौस्तुभ कुमार ¨सह ने बताया कि जनपद के विभिन्न ब्लाकों में अनुसूचित जाति व जनजाति के ऐसे सभी 572 शिक्षकों को पदावनत किया जा रहा है, जिन्होंने आरक्षण का लाभ लेते हुए समय पहले प्रमोशन ले लिया था। उन्होंने बताया सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि प्रोन्न्ति में आरक्षण गलत है। आरक्षण एक बार ही देय होगा। प्रमोशन देने पर यह दो बार हो जाता है जो नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध है। इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र व प्रदेश सरकार को आदेशित किया है कि जो भी शिक्षक इस आरक्षण का लाभ लेकर प्रमोशन पाए हैं उन्हें पदावनत किया जाए। पदावनत करने के बाद सरकार इस संदर्भ का शपथ पत्र उच्चतम न्यायालय में दाखिल करे। इसी क्रम में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों पर यह पदावनत की कार्यवाही की जा रही है।
किस ब्लाक के कितने शिक्षक होंगे पदावनत
ब्लाक शिक्षकों की संख्या
गंजमुरादाबाद 30
बांगरमऊ 41
एफ-चौरासी 24
सफीपुर 33
मियांगंज 48
औरास 30
हसनगंज 35
नवाबगंज 26
पुरवा 29
असोहा 33
हिलौली 24
बीघापुर 25
सिकंदरपुर सरोसी 66
सिकंदरपुर कर्ण 42
बिछिया 46
सुमेरपुर 35
नगर क्षेत्र 05