महराजगंज: पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए बुधवार को जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में आयोजित प्रशिक्षण में 98 कार्मिक अनुपस्थित रहे। इनके विरुद्ध सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिया है।
खबर है कि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष एव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए पीजी कालेज में तीन पालियों में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय तथा मतदान अधिकारी तृतीय को प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिए प्रत्येक पाली में बारह बारह सौ, यानि कुल 3600 कर्मियों को प्रशिक्षण में शामिल होना था। लेकिन तीन पालियों में मिलाकर कुल 98 कार्मिक गैर हाजिर रहे। चुनाव जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में भी कर्मचारियों की लापरवाही पर कार्मिक प्रभारी सीडीओ सख्त हुए। उन्होंने जिला विकास अधिकारी एनएस ¨सह कुश्वाहा को मुकदमा दर्ज कराने के लिए निर्देश दिया है। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर देने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।