जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : शुक्रवार सुबह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगला टिकैत के प्राइमरी स्कूल में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता देख वह प्रभावित हुए। उन्होंने कार्यालय बुला कर स्कूल की प्रधानाचार्या और सहायक अध्यापक को पुरस्कृत किया।
बीएसए बाल मुकुंद शुक्रवार सुबह ब्लाक नारखी के गांव नगला टिकैत प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। अध्यापक छात्रों को पढ़ाते मिले। छात्र भी अनुशासित तरीके से पढ़ रहे थे। बीएसए ने जब छात्रों की कॉपी चेक करने के लिए कहा तो कॉपी चेक कराने की छात्र-छात्राओं में होड़ लग गई। कॉपी देखते ही बीएसए प्रसन्न हो गए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लगन से पढ़ने के लिए बधाई दी। यहां से वह नगला टिकैत के जूनियर हाईस्कूल में पहुंचे तो देखा छात्र-छात्राएं इधर-उधर घूम रहे थे।
अध्यापक आपस में बातचीत में मशगुल दिखे। स्कूल में यह हालत देख बीएसए काफी खफा हुए। उन्होंने अध्यापकों को फटकार लगाई। छात्र-छात्राओं से सवाल किए तो एक का सही जवाब नहीं मिला। कुछ अध्यापक अनुपस्थित भी मिले। बीएसए ने उन सभी का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। इसके बाद वह वासदेवपुर और रूपसपुर पहुंचे। यहां भी शिक्षा की गुणवत्ता सही नहीं मिली और कुछ शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय पहुंचने के बाद बीएसए बाल मुकंद ने नगला टिकैत की प्रधानाध्यापिका निधी यादव और सहायक अध्यापक दिनेश को सम्मानित किया।