मऊ : बेसिक शिक्षा अधिकारी नियम-कानून के विपरीत मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं। अध्यापकों की समस्याओं पर वे कभी नहीं विचार करते हैं। कार्यालय में कभी-कभार ही बैठते हैं। अधिकांश समय सरकारी निवास में ही व्यतीत करते हैं। उक्त आरोप प्राथमिक शिक्षक संघ के लोगों ने बुधवार को शिक्षक सदन भीटी मे बैठक के दौरान लगाया।
संगठन के अध्यक्ष कृष्णानंद राय ने उन 11 ¨बदुओं की चर्चा की, जिसके बाबत बीएसए से मांग चल रही है। कहा कि बीएसए द्वारा मांगों के संदर्भ में बार-बार मौखिक व लिखित आश्वासन दिया गया पर वह हम शिक्षकों से उक्त मुद्दों पर कभी चर्चा भी नहीं करते। इसको लेकर कई बार मिलने का प्रयास किया गया ¨कतु अब संघर्ष ही एकमात्र रास्ता बचा है। अध्यापकों का उत्पीड़न अब संगठन और नहीं सहेगा।
अगले दिसंबर में धरना-प्रदर्शन ही एक मात्र रास्ता बचा है। संगठन के संरक्षक श्यामनारायण राय व कोषाघ्यक्ष सुबाष चंद यादव ने कहा कि अब हमें अपने हितों के लिए लड़ना ही पड़ेगा। मनमोहन पांडेय ने कहा संगठन का जो मांग पत्र है वह 21 दिसबंर तक पूरा नहीं किया गया तो 22 दिसंबर से धरना-प्रदर्शन शुरू हो जाएगा। उपेंद्रनाथ तिवारी, गुलाब चंद्र, दिनेश कुमार, विनोद कुमार, जयंत, सुनील राय, जयनाथ, प्रमोद, रत्नेश कुमार, नित्य प्रकाश विजय कुमार आदि मौजूद रहे।