उरई, जागरण संवाददाता : वित्तविहीन शिक्षकों को अप्रैल, 2016 से मानदेय प्रदेश सरकार देगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने तैयारी कर ली है और इससे प्रदेश के सवा दो लाख से अधिक वित्तविहीन शिक्षकों को लाभ मिलेगा।
यह बात शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने वित्तविहीन शिक्षक महासंघ के प्रदेश महामंत्री अशोक राठौर के आवास पर प्रेसवार्ता में कही। श्री द्विवेदी झांसी में वित्तविहीन शिक्षकों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए झांसी जाते वक्त यहां पर रूके थे। उन्होंने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों के आंदोलन की वजह से ही अप्रैल से मानदेय मिलने की राह आसान हो सकी है। श्री द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक स्नातक चुनाव में इस बार वित्तविहीन शिक्षक नेताओं की ही विजय होगी। इसके लिए अभी से वित्तविहीन शिक्षक जुट गए हैं। इसके लिए अभियान चलाकर शिक्षकों के वोट बनवाए जा रहे हैं। इस मौके पर पवन शर्मा, दयाराम राठौर मौजूद रहे।