जागरण संवाददाता, मेरठ : आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में शिक्षा मित्रों का पक्ष मजबूती से रखा जाएगा। जब तक शिक्षा मित्रों को न्याय नहीं मिल जाएगा तब तक एकजुटता के साथ हम सभी अपना संघर्ष जारी रखेंगे।
यह बात बुधवार को एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने कही। प्रदेश अध्यक्ष बुधवार को यहां केसरगंज जिला कार्यालय पर हुई बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शिक्षा मित्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में शिक्षा मित्रों की मजबूती से पैरवी करायी जाएगी। इसके लिए संगठन की ओर से भी वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे, पीपी राव व पीएन मिश्रा को किया गया है। उन्होंने यह उम्मीद जतायी कि उन्हें कोर्ट से जरूर न्याय मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने एकजुटता के लिए सभी का आभार भी जताया।
जिले के पदाधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि अपनी लड़ाई को कंधे से कंधा मिलाकर एकजुटता के साथ लडे़ंगे। साथ ही हर संभव सहयोग किया जाएगा। बैठक में गाजियाबाद जिले के मंडलीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार व मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष मुजीबुर्रहमान ने भी विचार रखे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धर्मपाल शर्मा ने की। बैठक में सतीश नागर, संदीप अधाना, संदीप गुप्ता, मनीषा, संतराम, भिक्कन, सुधीर मलिक, सपना, पवन सोम, रविन्द्र, नीशू, मलिक, वचन, वसीम, अमन, दीपक, सालेहा, नीरू, डोली आदि मौजूद रहे।