बस्ती:सार्वजनिक अवकाश न होने के बावजूद विद्यालयों को बंद रख गायब रहना अध्यापकों की आदत बन गई है। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों पर अध्यापकों का समय से आना व जाना सुनिश्चित करा पाने में विभाग पूरी तरह असफल साबित हो रहा है।
सल्टौआ विकास खंड प्राथमिक विद्यालय अमरौली शुमाली मंगलवार को सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक बंद था। बच्चे इधर-उधर घूम रहे थे। यहां 212 बच्चे पंजीकृत हैं, जिनकी शिक्षा के लिए चार अध्यापकों की तैनाती की गई है। अध्यापक क्यों नहीं आए, इसे बताने वाला कोई नहीं मिला। इसी परिसर में संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुला था। यहां तैनात शिक्षिका ¨रकी वर्मा को छोड़ अन्य दो अध्यापक नहीं आए थे। वर्मा ने बताया कि पूर्व में आज अवकाश घोषित किया गया था, जिसे बाद में निरस्त कर दिया गया । इसी तरह रामनगर ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय उकड़ा भी बंद मिला। विद्यालय के पास मवेशी चरा रहे चरवाहों ने बताया कि विद्यालय दोपहर तक खुला था।
मौके पर एनपीआरसी को भेजा जा रहा है। शिकायत सही मिलने पर ऐसे अध्यापकों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। अखिलेश कुमार ¨सह, खंड शिक्षा अधिकारी।