बदायूं : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों से बीएसए कार्यालय में संबद्ध किए गए शिक्षकों को वापस विद्यालयों में ही भेजा जाएगा। संबद्ध सभी शिक्षक अपने मूल विद्यालय में ही पढ़ाएंगे। आफिस का कार्य होने पर अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं को कार्यालय में संबद्ध किया जाएगा। बीएसए ने संबद्ध शिक्षकों का पूरा ब्योरा मांगा है। सात दिनों में उन्हें मूल विद्यालय में भेजने के बाद व अन्य शिक्षकों के संबद्ध करने के बीच अन्य कर्मचारियों से यह कार्य कराया जाएगा।
कामों की अधिकता होने पर परिषदीय विद्यालयों के कई शिक्षकों को बीएसए कार्यालय में संबद्ध किया गया था। काम पूरा होने के बाद उन्हें वापस विद्यालयों में नहीं भेजा गया। सुबह को कार्यालय आते और लिपिकों की तरह अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं से व्यवहार करते हैं और कार्यालय में ही बैठे रहते हैं। कार्यालय का समय पूरा हो जाने पर वापस घर लौट जाते हैं। बीएसए ने महीनों पहले हुए शिक्षकों के संबद्धीकरण का कारण जाना तो पता चला कि जिस काम के लिए वह संबद्ध किए गए थे, वह पूरा हो चुका है। जिसके चलते बीएसए ने ऐसे सभी शिक्षकों को वापस विद्यालय जाने का निर्देश दिया है। अन्य कोई कार्य होने पर नए शिक्षकों को कार्यालय में संबद्ध किया जाएगा। बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि एक बार संबद्ध किए जाने के बाद शिक्षकों को दोबारा उनके मूल विद्यालय में नहीं भेजा गया था। जिसके चलते विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। इसलिए ऐसे सभी शिक्षकों को वापस भेजा जा रहा है।