मीरजापुर : परिषदीय विद्यालयों में मिड-डे मील धांधली की होगी जांच
मीरजापुर : परिषदीय विद्यालयों में धांधली की शिकायत शासन तक पहुंच गई है। इसका संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों व जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों को पत्र भेजकर विद्यालयों में संचालित होने वाली प्रमुख योजनाओं की सघन जांच के निर्देश दिए हैं।
यह भी कहा है कि यदि कहीं कोई अनियमितता पाई जाती है तो उसके बारे में तत्काल सूचित करें। आरोप है कि परिषदीय विद्यालयों में जितने बच्चे पंजीकृत हैं उनमें से दस प्रतिशत से अधिक बच्चे विद्यालय से गायब रहते हैं। इसके अतिरिक्त एक ही छात्र- छात्राओं को एक से अधिक विद्यालयों में प्रवेश दिखाकर अधिक छात्र संख्या दर्शाई जा रही है। औचक निरीक्षण का निर्देश दिया गया है। 15 दिसंबर तक रिपोर्ट मांगी गई है।
मिड-डे-मिल की होगी जांच
मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक श्रद्धा मिश्रा ने मध्याह्न भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों में बनने वाले भोजन की जांच करने का निर्देश दिया है।
कन्वर्जन कास्ट की दूसरी किश्त जारी
परिषदीय विद्यालयों में एमडीएम के कन्वर्जन कास्ट की दूसरी किश्त जारी कर दी गई है। इस संबंध में डीसी एमडीएम र¨वद्र मिश्र ने बताया कि शासन से प्राथमिक के लिए एक करोड़ 73 लाख 22 हजार तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के लिए एक करोड़ 27 लाख रुपये जारी किए गए हैं। यह विद्यालयों के खाते में भेजे जा रहे हैं।
📌👉मीरजापुर : परिषदीय विद्यालयों में मिड-डे मील धांधली की होगी जांच
जवाब देंहटाएं👉👉http://www.basicshiksha.net/2015/11/blog-post_20.html