इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षकों ने भरे स्कूल के विकल्प
जासं, इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों में 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की काउंसिलिंग करा चुके कुल 261 विकलांग प्रशिक्षु शिक्षकों ने बुधवार को स्कूल आवंटन आवेदन फार्म भरे। इस दौरान तीन अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
पहले दिन सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में 264 विकलांग पुरुष, महिला विकलांग व महिला प्रशिक्षुओं को बुलाया गया था। इसके, सापेक्ष 261 प्रशिक्षुओं ने विद्यालय आवेदन आवंटन फार्म भरे। शेष 623 प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसिलिंग पांच नवंबर को आयोजित की गई है। स्कूल आवंटन फार्म भरने के लिए सुबह से ही शिक्षकों की भीड़ कार्यालय में लगी रही। साथ ही प्रशिक्षु शिक्षक आवंटन फार्म भरने के लिए कुछ शिक्षक नेताओं की भी मदद लेते नजर आए। कुछ तो अपने चिर-परिचितों से मोबाइल फोन पर राय लेते रहे। हर कोई निकट के स्कूल खोजने में लगा रहा। यह क्रम देर शाम तक चलता रहा। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार के मुताबिक 923 प्रशिक्षु शिक्षकों ने अभिलेख जमा किए थे। स्कूल च्वाइस लॉक कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों को दिवाली के पहले नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।