गोंडा: सोमवार का दिन प्रशिक्षु शिक्षकों के नाम रहा। छह माह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद परीक्षा पास करने वाले प्रशिक्षुओं के चेहरे मौलिक नियुक्ति पाकर खिल उठे। मनचाहे स्कूलों में तैनाती पाने वाली महिलाओं में खुशी दिखी। वैसे पुरुष अभ्यर्थियों में रोस्टर लागू होने से थोड़ी निराशा तो जरूर थी लेकिन नियुक्ति पाने से वह भी गदगद थे। नियुक्ति पत्र पाने के बाद कई लोगों ने हनुमानगढ़ी व दुखहरननाथ मंदिर पर पहुंचकर प्रसाद भी चढ़ाया। नियुक्ति वितरण स्थल पर भीड़ को देखते हुए पुलिस बल लगाया गया था।
सोमवार की सुबह से ही पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय पर महिला व निश्शक्त प्रशिक्षुओं की भीड़ लगने लगी। यहां पर महिला प्रशिक्षुओं के साथ ही उनके परिजन भी आए हुए थे। यहां पर बनाए गए काउंटर पर खंड शिक्षा अधिकारियों को लगाया गया था। बीएसए डॉ. फतेह बहादुर ¨सह ने सवा दस बजे से यहां पर नियुक्ति पत्र का वितरण शुरू हुआ। जिसमें टीईटी मेरिट के आधार पर बनाए गए काउंटर पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा था। यहां पर मनचाहे स्कूलों में तैनाती पाने से महिला प्रशिक्षु खुश थे। नियुक्ति पत्र लेने के बाद वंदना गुप्ता, सीता, सुरभि, आकांक्षा, प्रिया, रजनी का कहना था कि अब उन्हें एक नई जिम्मेदारी मिलने जा रही है। जिसमें परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। प्राइमरी के बच्चों को भी कान्वेंट स्कूलों की तरह पढ़ाई दिलाई जानी है। साथ ही निश्शक्तों को भी मनचाही नियुक्ति मिलने से उनके चेहरे खुशी से छलक रहे थे। कंपोजिट स्कूल पंतनगर में पुरुष शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान यहां पर भारी भीड़ थी। नियुक्ति पत्र पाने के बाद कई अभ्यर्थियों ने हनुमानगढ़ी व दुखहरन नाथ मंदिर पर पहुंचकर प्रसाद चढ़ाया।
इनसेट
लगा रहा जाम
- बीएसए कार्यालय पर नियुक्ति पत्र वितरण के समय भारी भीड़ रही। यहां पर वाहनों का जमावड़ा होने से जाम की समस्या भी रही। हालांकि बनाए गए काउंटर के सामने बैठने का इंतजाम न होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत यहां पर पेयजल की किल्लत को लेकर रही। एक भी हैंडपंप न होने से लोगों को काफी जूझना पड़ा।
इनसेट
मेडिकल के लिए उमड़ी भीड़
- नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षु शिक्षकों की भीड़ सीएमओ कार्यालय में बढ़ गई। यहां पर मेडिकल बनवाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। दो बजे ही अस्पताल बंद होने के कारण कई अभ्यर्थी रिपोर्ट लगवाने के लिए भटकते नजर आए। हालांकि सीएमओ डॉ. अमर ¨सह कुशवाहा का कहना है कि जिन्होंने आवेदन करने के बाद रिपोर्ट लगवाई थी, उन्हें फिटनेस जारी कर दिया गया है।