लखीमपुर खीरी : प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति पत्र दूसर दिन भी दिए गए
लखीमपुर खीरी। शिक्षामित्रों को मौलिक नियुक्ति देने की प्रक्रिया के तहत रविवार को भी प्राथमिक विद्यालय महराज नगर में नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। रविवार को वितरण न शुरू होने पर प्रशिक्षु शिक्षकों को डीएम से गुहार करनी पड़ी, इसके बाद लगभग 250 प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति पत्र दिए गए।
बताते चलें कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति देने के लिए 14 नवंबर को नियुक्ति पत्रों का वितरण शुरू किया गया। शनिवार को देर शाम तक नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया, लेकिन इसके बावजूद तमाम प्रशिक्षु शिक्षक रह गए थे। प्रशिक्षु शिक्षक सुबह दस बजे बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे, लेकिन यहां ताला लगा था। कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही थे। प्रशिक्षु शिक्षक डीएम आवास पर गए। वहां डीएम को पूरी बात बताई। डीएम के निर्देश पर दोपहर बाद फिर नियुक्ति पत्रों का वितरण शुरू हुआ।