रामपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि कुछ शिक्षकों को ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर अटैच कर दिया गया है। ये शिक्षक अपने विद्यालय न जाकर दूसरे विद्यालयों में घूमकर खंड शिक्षाधिकारी के लिए कार्य कर रहे हैं। शिक्षकों से अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने अटैच शिक्षकों को मूल विद्यालय में तैनात करने की मांग की है।
बकाए वेतन के भुगतान की मांग
रामपुर : उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष राजपाल ¨सह मौर्य ने कहा कि अमरोहा में समायोजित शिक्षकों को 11 सितंबर तक का मानदेय दिया जा रहा है। लिहाजा, रामपुर में भी समायोजित शिक्षकों को 11 सितंबर तक का मानदेय दिलाया जाए। कहा कि बीएसए दफ्तर में तैनात वित्त एवं लेखाधिकारी श्यामलाल जायसवाल एवं बाबू सोमेन्द्र सक्सेना की लापरवाही की वजह से समायोजित शिक्षकों को मई माह का वेतन नहीं मिला है। इस बावत उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर से भी वार्ता की है। इस अवसर पर नरेश कुमार मीणा, रमेश चन्द्र सैनी, इजाबुल हसन, अवधेश मिश्र आदि उपस्थित रहे।
फरवरी तक होगा स्टाम्प वादों का निस्तारण
रामपुर : प्रदेश में स्टाम्प वादों के समाधान के लिए योजना लागू की गई है। इसके तहत फरवरी 2016 तक दस रुपये के टोकन अर्थदंड के साथ स्टाम्प वादों का निस्तारण किया जाएगा। स्टाम्प वाद न्यायालय की ओर से स्टाम्पवाद के पक्षकारों को नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद एक सप्ताह के भीतर जुर्माने के साथ स्टाम्प शुल्क की कम धनराशि का भुगतान करना होगा। सहायक महानिरीक्षक निबंधन अजय कुमार त्रिपाठी ने अधिक से अधिक लोगों से योजना का लाभ लेने की अपील की है।