बहराइच : प्राथमिक विद्यालय में बदहाल शिक्षा व्यवस्था की शिकायत लेकर शनिवार को छात्र-छात्राओं का कारवां कतारबद्ध होकर कलेक्ट्रेट में पहुंचा। बच्चे व अभिभावकों की मांग थी कि विद्यालय में पूर्व में मेहनत व लगन से पढ़ाने वाले शिक्षकों की दोबारा तैनाती की जाए। मांगों का ज्ञापन एडीएम विद्या शंकर ¨सह को सौंपा गया।
फखरपुर ब्लॉक के ग्राम ससना में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य की ¨चता को लेकर अभिभावक छात्र छात्राओं के साथ कलेक्ट्रेट में पहुंचे। बच्चों व अभिभावकों ने बताया कि राम भवन यादव व महेश यादव प्रशिक्षु अध्यापक थे जो विद्यालय में बहुत अच्छा अध्यापन कार्य कर रहे थे। बीते दिनों उनका स्थानान्तरण मिहीपुरवा व बलहा में कर दिया गया है। शिक्षकों के स्थानान्तरण के बाद विद्यालय में गुणवत्तापरक शिक्षा मिलनी बंद हो गई जिससे अध्यापन कार्य बुरी तरह प्रभावित है। नौनिहालों के भविष्य को देखते हुए पूर्व में तैनात किए गए शिक्षकों को फिर से प्राथमिक विद्यालय ससना में स्थानान्तरित किया जाना आवश्यक है। छात्र छात्राओं के साथ आए अभिभावक राम प्यारी ने कहा कि पूर्व में तैनात शिक्षकों द्वारा दी जा रही शिक्षा को देखते हुए उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश दिलाया था। खुरचाली देवी ने कहा कि वह अपने बच्चों को निजी विद्यालयों में महंगी फीस के चलते नहीं पढ़ा सकती। गांव के विद्यालय में अच्छी शिक्षा मिलने से उम्मीद बंधी थी। रामावती ने बताया कि अगर पूर्व में तैनात शिक्षकों की बहाली हो जाती है तो यह बच्चों के भविष्य के लिए अच्छा होगा। राम रंगीले ने बताया कि उन्होंने मांगों का ज्ञापन एडीएम को सौंपकर बच्चों के हित में फैसला करने की गुहार लगाई है। प्रदर्शन करने वाले बच्चों में कक्षा 5 की कशिश श्रीवास्तव, महक, अंशिका, रंजीत, प्रीति पाठक, सुभाष, बाबूराम आदि शामिल रहे।