सीतामढ़ी (भदोही) : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. एसपी त्रिपाठी के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय नारेपार में तैनात प्रधानाध्यापक सहित दो शिक्षकों के वेतन आहरण पर रोक लगा दिया गया है। साथ ही एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।
ग्रामीणों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर शिकायत की थी कि विकास खंड डीघ के नारेपार प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक कभी भी स्कूल नहीं आते हैं । बीएसए के निर्देश पर संकुल प्रभारी मुखराज ¨सह ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक सहित सहायक अध्यापक के अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाते हुए रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी है।