बरेली : प्रशिक्षुओं की परीक्षा के लिए बना दिया बिना सहमति से परीक्षा केंद्र
बरेली : प्रशिक्षुओं की परीक्षा के लिए बिना कॉलेज की सहमति से बनाए गए परीक्षा केंद्र को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया। कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा कराने से ही हाथ खड़े कर दिए। परीक्षा के लिए आनन-फानन में एबीआरसी और जीजीआइसी के शिक्षकों को लगाया गया। साथ ही डायट उप-प्राचार्य को केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया। तब परीक्षा कराने का पेंच दूर हुआ।
72 हजार वाली शिक्षक भर्ती में बरेली में 1350 प्रशिक्षुओं की परीक्षा के लिए जीआइसी बरेली, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज और आरएन टेगौर इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया था। परीक्षा सोमवार और मंगलवार को होनी है। आरएन टेगौर कॉलेज प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं मिली। मेरठ में आयोजित एक कार्यक्रम में कॉलेज के अधिकतर शिक्षक चले गए। शिक्षक न होने से कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा कराने से हाथ खड़े कर दिए। आरएन टेगौर में परीक्षा देने वालों को पहले इस्लामियां में शिफ्ट करने पर मंथन हुआ, लेकिन इसपर सहमति नहीं बनी। काफी मंथन होने के बाद जीजीआइसी से छह शिक्षक और डायट की ओर एबीआरसी लगाए गए। केंद्र व्यवस्थापक न होने के बाद डायट उप-प्राचार्य को केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया।
डीआइओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि कॉलेज वालों का तर्क था कि उनको बताया नहीं गया। इसलिए सारे शिक्षक बाहर चले गए। फिलहाल व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। आरएन टेगौर कॉलेज में भी परीक्षा कराई जाएगी।